New Parliament building : जानें क्यों बहुत जरूरी है

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com )- भारत ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं। आजादी का अमृत महोत्सव ( azadi ka amrit mahotsav ) की पूरे देश में धूम देखने को मिली… अब जबकि देश अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है। पीएम मोदी ने भी लाल किले की प्राचीर से कहा कि आजादी का अमृत महोत्‍सव, अब अमृतकाल की दिशा में पलट चुका है, आगे बढ़ चुका है, तब इस अमृतकाल में सबका प्रयास अनिवार्य है। टीम इंडिया की भावना ही देश को आगे बढ़ाने वाली है। 130 करोड़ देश‍वासियों की ये टीम इंडिया एक टीम के रूप में आगे बढ़कर के सारे सपनों को साकार करेगी। इस अमृतकाल में, हमें आने वाले 25 साल में, एक पल भी भूलना नहीं है।

पीएम ने देशवासियों का आह्वान किया है, तो जाहिर है आने वाले वर्षों में कई इतिहास बनेंगे, जिसके हम सब साक्षी होंगे। इसमें सबसे पहला नाम है लोकतंत्र का मंदिर यानि संसद भवन में प्रवेश। नए संसद भवन का काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद है कि संसद का शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में ही हो। दरअसल ऐसी उम्मीद इसलिए भी लगाई जा रही है क्योंकि हाल में संपन्न हुए मॉनसून सत्र का समापन हो गया है और माना जा रहा है कि मानसून सत्र, संसदीय इतिहास में, पुराने संसद भवन में संपन्न आखिरी सत्र के रूप में दर्ज हो जाएगा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का 22वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया बड़ी धूम-धाम से
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page