प्रदेश में चार माह में होगा शतप्रतिशत टीकाकरण, सीएम धामी ने दिखाई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वाहन को हरी झंडी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में कोविड टीकाकरण तेजी से चल रहा है। उत्तराखंड में भी अगले 3 से 4 माह में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय से एक्सिस बैंक द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किए गए 31 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वाहन को हरी झंडी दिखाते समय यह बात कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि कोरोना काल में एक्सिस बैंक द्वारा जनसेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं उत्तराखंड की जनता के सहयोग से प्रदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार जनता की साझीदार के रूप में कार्य कर रही है। इस अवसर एक्सिस बैंक से डीके दास, विवेक, रघुवीर सिंह चौहान, नितिन गुप्ता, पंकज रावत मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page