नियमितीकरण करने की मांग को लेकर गरजे रोडवेज कर्मचारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की आमसभा मंगलवार को हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में आयोजित की गई। सभी संगठनों के प्रांतीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। आमसभा का मुख्य मुद्दा निगम में कार्यरत संविदा एवं विशेष श्रेणी कर्मियों के नियमितीकरण से जुड़ा रहा। मांग पूरी कराने के लिए जल्द आंदोलन की रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा की गई।


कर्मचारियों ने कहा कि रोडवेज में काफी पद रिक्त चल रहे हैं। उन पदों पर सालों से संविदा एवं विशेष श्रेणी के रूप में सेवाएं दे रहे कर्मियों को नियमित किया जाए। आम सभा में फैसला लिया गया कि मोर्चा के सभी घटक दल हर डिपो में बैठक कर जल्द ही आगे की रणनीति बनाकर कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनसुनवाई में आयी अधिकाँश शिकायतें भूमि विवाद से सम्बंधित

इसके अलावा कर्मचारी नेताओं ने सभी डिपो व बस अड्डे में हो रही डग्गामारी को बंद कराने, हाईवे पर ढाबा संचालकों की मनमानी रोकने, ई-टिकटिंग मशीनों को ठीक कराने, चालकों को डीजल औसत में आरोपित नहीं करने की मांग उठाई। साथ ही एक कमेटी बनाकर एसीपी का फिर से निर्धारण किए जाने और अनुबंधित बसों का संचालन कम किए जाने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता कमल पपनै और संचालन राम अवध यादव ने किया। आम सभा में रोडवेज कर्मचारी यूनियन, उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ, एसटी एससी श्रमिक संघ के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा के अजय भट्ट एवं कांग्रेस के प्रकाश जोशी सहित 7 अन्य ने कराया नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से नामांकन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page