आप का बढ़ता कुनबा,एक दर्जन कांग्रेसी हुए आप में शामिल
संतोष बोरा, नैनीताल/सातताल (nainilive.com) – मिशन 2022 की ओर तेज़ी से बढ़ती आम आदमी पार्टी के कुनबे में कांग्रेस के पूर्व राज्य दर्जा मंत्री समेत कई बड़े नाम शुक्रवार सातताल स्थित कलेर आवास में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सह-प्रभारी राजीव चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, केंद्रीय प्रभारी (कुमाऊँ) जितेंद्र फुलारा, ज़ोनल प्रभारी सुनील लोहिया, कुमाऊँ संगठन मंत्री अमित जोशी,नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का, भीमताल विधानसभा प्रभारी संदीप भटनागर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी व समाजसेवा से जुड़े कई बड़े चेहरे पार्टी में शामिल हुये जिसमे अब्दुल क़ादिर समाजसेवी, खुर्शीद आलम कॉंग्रेस सरकार में पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सलाहकार- वाणिज्य विभाग,प्रदेश महासचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ, मौलाना जलीस अहमद क़ासमी समाजसेवी, हाजी अब्दुल वफ़ा पूर्व पार्षद हल्द्वानी (कॉंग्रेस), हाजी अब्दुल बारी (वरिष्ठ समाजसेवी) , अब्दुल बाकी (वरिष्ठ समाजसेवी) मोहम्मद फईम, मोहम्मद अख्तर,मुल्ला गफूर चौधरी के अलावा,
बीएसएनएल कर्मचारी नेता एमसी उपाध्याय ने व ज़िला पंचयात सदस्य का चुनाव लड़े, उत्तराखंड क्रांति दल के टिकट पर चुनाव लड़े, रंगकर्मी व टीवी पत्रकार विनोद कुमार ने वपूर्व बीजेपी मंडल महामंत्री कोटाबाग, नैनीताल व नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष
पुष्कर सिंह बिष्ट ने,ज्योलीकोट से प्रवासी सूरज पांडे,
अमन कुमार, निर्मल जोशी, अमित पांडे, कमल आर्य ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व इसके अलावा युवा नेता जीतेन्द्र भट्ट समेत दर्जनों लोग आप में शामिल हुए।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी व दिल्ली विधाएक दिनेश मोहनिया ने कहा कि ये आम आदमी की पार्टी है जो आम आदमी के लिये समर्पित है, दिल्ली मॉडल की तर्ज़ पर प्रदेश के विकास के लिये पार्टी काम करेगी, मिशन 2022 में प्रदेश की जनता को बेहतर नेतृत्व देना है, राज्य स्थापना के 20 वर्ष बाद आज भी प्रदेश की जनता को अच्छे इलाज के लिये दिल्ली लखनऊ क्यों जाना पड़ता है, जिसमें उसकी सारी जमा पूँजी ख़त्म हो जाती है, हम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर शिक्षा व्यवस्था यही उत्तराखंड में देंगे…
प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी दोनों ने प्रदेश को ठगा है, आम आदमी ही आम आदमी के अधिकारों की रक्षा करने वाली पार्टी है
सभा का संचालन नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने किया। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश चंद्र आर्य, नैनीताल विधानसभा मिडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन, उच्च न्यायालय अधिवक्ता विनोद तिवारी, जीसी कांडपाल, एमसी बिष्ट, नगर अध्यक्ष नैनीताल शाकिर अली,भवाली नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, नैनीताल नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्य, नवीन उप्रेती, सागर, जीतेन्द्र भट्ट, हेम चंद्र आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.