हल्द्वानी में 16 शहीदों के घर-आंगन से उठाई गई सैन्य धाम हेतु मिटटी

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- सैनिक कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा पूरे राज्य में आयोजित सैनिक सम्मान यात्रा में शहीद सैनिकों के घरों से मिट्टी उठाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत प्रशासनिक, सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिक, पुलिस और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सोमवार को 16 शहीदों के घर-आंगन से सैन्य धाम हेतु मिटटी उठाई गई।


सोमवार को शहीद सैनिक किशन राम बीजपुर चोरगलिया, शहीद सुबेदार कल्याण सिह लछमपुर कुंवरपुर, शहीद नायक दरपान सिह हिम्मतपुर कुंवरपुर,शहीद मेजर चन्द्र शेखर मिश्रा शौर्यचक्र शक्तिधाम नारीमैन चौराहा काठगोदाम, शहीद नायक दया किशन आवास विकास,शहीद मेजर भीम सिह कार्की कलावती कालोनी,शहीद हवलदार होशशियार सिह बसेडा बृजवासी कालोनी, शहीद सूबेदार मेजर धरम सिह मुखानी गोकुल धाम, शहीद ले0 हेमन्त सिह महर शौर्य चक्र शिवपुरम हरीनगर,शहीद सैनिक गोधन सिह नियर शिव मन्दिर हरिपुर नायक,शहीद नायक पवन कुमार पंत नरसिहतल्ला कमलुवागांजा, शहीद सैनिक किरन चन्द्र जोशी गुनीपुर धौना लामाचौड,शहीद ना0सूबेदार उमेद सिह पनीयाली कठघरिया, शहीद हवलदार तिलक चन्द्र महरा गांव कठघरिया,शहीद सैनिक धन सिह हिम्मतपुर मल्ला,शहीद सैनिक राम सिह सेना मेडल बिठौरिया न-1 के शहीदों के घरों से मिट्टी लेकर सैन्य धाम हल्द्वानी के लिए सैनिक सम्मान यात्रा रवाना हुई।


मंगलवार को कोटाबाग एवं रामनगर ब्लाक के शहीद सैनिकों के घर-आंगन से सैन्य धाम हेतु मिटटी एकत्र की जायेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर सेनि. बीएस रौतेला, पार्षद गोविन्द सिह बडथी सहित पूर्व सैनिक और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सार्थक पहल : नशे से बचाव को लेकर एनपीसीडब्लूए ने किया अग्रणी कार्यशाला माइंड ओवर मैटर का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page