पार्टनरशिप का झांसा देकर हल्द्वानी के डॉक्टर दंपती से 30 लाख की ठगी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – स्वास्थ्य कंपनी में हिस्सेदारी का झांसा देकर डॉक्टर दंपती से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा कर लिया, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि जांच अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मी विहार मल्ली बमोरी निवासी डॉ. मधु किरण का कहना है कि वह श्वेतकेतु हेल्थ एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड संस्था चलाती हैं। मई 2022 में पति डॉ. सुरेश बाबू के परिचित अंकुश श्रीवास्तव और प्रियंका श्रीवास्तव से उनकी मुलाकात हुई। दोनों ने खुद को दंपती और कई कंपनियों का मालिक बताया। साथ ही बताया कि आगरा में उनकी एक कंपनी है और अगर वह कंपनी के शेयर खरीदें तो कंपनी के पार्टनर भी बन सकते हैं। वे जालसाज दंपति की बातों में फंस गए और 25 लाख रुपये उनके खाते में डाल दिए। कुछ समय बाद उन्होंने मशीनरी खरीदने की बात कहकर दो किस्तों में पांच लाख रुपये और ले लिए। समय बीतने के साथ दोनों एग्रीमेंट कराने से टालमटोल करते रहे। शक होने पर उन्होंने अपने स्तर से छानबीन की तो पता चला कि आरोपी अंकुश पहले से धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी है।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

पीड़ित का कहना है कि मामले की शिकायत एसएसपी पंकज भट्ट से की गई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन जांच अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page