पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा आयोजित 22वी नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा शारदा संघ भवन में 22वी नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री घनश्याम लाल साह सचिव शारदा संघ नैनीताल और विशिष्ट अतिथि श्री हरवंश सिंह एस पी सिटी हल्द्वानी के कर कमलों द्वारा हुवा। प्रतियोगिता में 93 प्लेयर खेल रहे है।

खबर लिखे जाने तक पाच चक्रों के मुकाबले हो चुके है। विशाल वैदिक ओर सूर्यकांत वर्मा 5अंकों से बदत बनाए हुवे है। भाव्य अरोड़ा,चेतन कांडपाल, 4.5अंकों के साथ दूसरे पायदान पर। अमित ढोडियाल, अनिरुद्ध सिलेट गोपाल कृष्ण माहेश्वरी, दीपक धामी,गब्बर,नकुल चौधरी,विजय चौहान, वेद प्रकाश, ललित सिंह लमकोटी 4अंको के साथ दौड़ में बने हुवे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

प्रतियोगिता मैं आर्बिटर का दायित्व नीरज साह,शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी निभा रहे है। एडवोकेट डी के जोशी , ईश्वर तिवारी, विष्वकेतू वैध,आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुवे है। इस मौके पर जुबेर सिद्धिकी, विकास मरदान,रवि सिंघल प्रबंधक गांधी नगर पब्लिक स्कूल मुरादाबाद, फैजल, विभोर भट्ट, समेत काफी संख्या में शतरंज प्रेमी अभिभावक मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page