27 वे फागोत्सव को लेकर महिला दलों के साथ श्री राम सेवक सभा में बैठक हुई संपन्न

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- श्री राम सेवक सभा में आज 27 वे फागोत्सव के लिए महिला दलों के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया ।बैठक में तय हुआ कि फागोत्सव 2024 ,17 मार्च से प्रारंभ होगा उस दिन 2 बजे से महिला होली ,18 मार्च को होली जलूस तल्ली ताल धर्मशाला से 11 बजे चलेगा ,फागोत्सव का उद्घाटन 2 बजे श्री राम सेवक सभा भवन में होगा तथा बाहरी महिला दल प्रस्तुति देंगे। 19 मार्च को महिला दल की प्रस्तुति होगी ।20 मार्च को रंग धारण ,चीर बंधन , आमला एकादशी 1 बजे , 21 मार्च को स्कूली बच्चों की प्रस्तुतिकरण ,22 मार्च को एकल होली महिला पुरुष ,23 मार्च को श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकार होली प्रस्तुत करेंगे ,24 मार्च को रंगो का होली जलूस तथा चीर दहन होगा । 26 मार्च को छलरी का कार्यक्रम संपन्न होगा।

बैठक में तय हुआ की प्रतेयक टीम को अधिकतम 17 मिनट दिए जायेंगे तथा 10 सदस्य होने अनिवार्य होंगे । बैठक में संरक्षक गिरीश जोशी ने सभी का धन्यवाद किया । सभा ने सभी को फागोत्सव में आमंत्रित किया है जिससे रंगो का आनंद ले सके तथा सौहार्दता बड़े । होली का आयोजन श्री राम सेवक 1918 से करती आ रही तथा फागोत्सव का यह 27 वा वर्ष है।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

आज की बैठक में बिमल चौधरी ,बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट मुकुल जोशी ,मिथिलेश पांडे ,आशु बोरा , दिनेश भट्ट ,प्रो ललित तिवारी , सरिता त्रिपाठी, खस्ती बिष्ट, रेखा जोशी , आशा बोरा , दीप्ति बोरा ,शांति ,,मंजू कांडपाल ,तनुजा ,वर्षा ,सीमा पंत , विमला , अंजू , कांता , शीला ,मुन्नी तिवारी , कमला ,गीता ,मालती , कमला ,कलावती असवाल, हेमलता ,दीपिका बिनवाल ,ज्योति साह , उर्मी , पूर्व सभासद प्रेमा अधिकारी मीनू साह ,पूर्व सभासद ,भर्ती साह,, सुमन साह ,डॉक्टर रेखा त्रिवेदी ,कविता गंगोला ,तारा राणा , मीनू बुदलकोटी , रेनू ,ज्योति भट्ट ,मंजू भट्ट ,हेमा पालीवाल आदि शामिल रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page