धूमधाम से मनाया गया आरोही बाल संसार विद्यालय का 29वां वार्षिकोत्सव

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आरोही बाल संसार विद्यालय प्यूड़ा नैनीताल में एनुअल स्पोर्ट्स डे एवं एनुअल डे का बीते दिवस आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि के तौर मा. विधायक नैनीताल का आगमन होना था पर किसी कारणवश वह उपस्थित नहीं हो पाए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अध्यक्ष श्री कुंदन सिंह चिलवाल ने विद्यालय के 10वीं तक के उच्चीकृत करने में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि विद्यालय के बच्चे अपने-अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगा रहे हैं। प्रत्येक बच्चे को मनी सेविंग के लिए एक – एक गुल्लक प्रदान की जा रही है। शैक्षिक सत्र 2024-25 में ABS में कक्षा 9वीं प्रारम्भ की जाएगी। अब तक विद्यालय में कुल 20 नए प्रवेश को चुके हैं तथा प्रवेश की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरोही बाल संसार के प्रथम प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार बिष्ट ने मंच की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वर्गीय ऊना जी की स्मृति में मंचाशीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया।

श्री बृजेश कुमार, प्रधानाचार्य, आरोही बाल संसार ने गरमजोशी के साथ सभी का स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में शिक्षकों के लिए 6 कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों हेतु 8 कार्यशालाएं, 2 एक्सपोजर विजिट, पेरेंट्स के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन हुआ। Frequent तरीके से SMC मीटिंग की गयी।BEO रामगढ़ श्रीमती गीतिका जोशी के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता रैलीयां निकाली गयी। उत्तराखंड ग्रामीण हिमालयन हाट के दौरान विद्यालय के बच्चों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन योजना के अंतर्गत विद्यालय के उज्जवल, प्रीति एवं हर्षिता बिष्ट का चयन हुआ है। प्रथम बार All india sainik स्कूल की प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के तीन में से 2 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा उत्तरीण की है। नवोदय विद्यालय में 6 बच्चों के चयन होने की प्रबल संभावनाएं हैं। विद्यालय में वर्तमान में 17 शिक्षिक एवं 155 बच्चे अध्ययनरत हैं। 5000 पुस्तकों का पुस्तकालय है, 20 कंप्यूटर with wifi हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"

अंत में सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने अपनी मन मोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में डॉ. पंकज तिवारी, बृजेश कुमार, चंद्र शेखर, यशपाल आर्या, कुन्दन सिंह चिलवाल, नीमा, दीपा, ज्योति, नेहा, मुन्नी, प्रदीप लिए, हेमा, पूजा, निधि, गोपाल सिंह नेगी, दीपक, मोहन चंद्र, तारादत्त, कवि कुमार, संजय बिष्ट, राकेश, ग्राम प्रधान दियारी, ग्राम प्रधान सतखोल, ग्राम प्रधान सतोली, BDC मेंबर बैरोली, SMC अध्यक्ष, समस्त अभिभावक सहित लगभग 400 बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली: प्रकाश आर्य का आरोप: "मेरे साथ हुआ भितरघात"
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page