378 मतगणना कार्मिकों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- जनपद के 378 मतगणना कार्मिकों को दो पालियों में मेडिकल कालेज सभागार में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में मतगणना व्यवस्था से जुड़े सभी सैद्धान्तिक व तकनीकी पहलुओं की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेडिकल कालेज सभागार मे 144 मतगणना माइक्रोआब्जर्वर, 114 मतगणना सुपरवाईजर तथा 120 मतगणना सहायक कुल 378 कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सुव्यवस्थित, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने हेतु व्यवस्थाओं, प्रक्रियाओं व नियमों की जानकारी प्राप्त करें और ईवीएम व वीवीपैट के संयोजन व संचालन तथा सुरक्षा संबंधी कायदों पर पूरी तरह से अमल करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक ईवीएम से प्राप्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेगा। इन सभी को प्रथम रेडमाईजेशन के पश्चात सभी को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि सभी कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को होगा इसके पश्चात 4 जून को होने वाली मतगणना में सभी कार्मिको की तैनाती की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

मास्टर ट्रेनर एचबी चन्द्र ने प्रशिक्षण में ईवीएम एवं वीवीपैट के संयोजन व संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा प्र्रशिक्षण में कार्मिकों का शंकाओं का निदान भी किया। प्रशिक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एआरओ रेखा कोहली, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के साथ ही मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page