नैनीताल जिले में आयुष्मान योजना के अंतर्गत बने 432326 आयुष्मान कार्ड, पैंतीस करोड़ रूपये से अधिक का ईलाज हुआ निशुल्क प्रदान

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com ) – भारत सरकार एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ विभाग द्वारा जनपद में वर्तमान तक आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 432326 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा 33229 लाभार्थियों को 356150238/-(रू पैंतीस करोड़ रूपये से अधिक) का ईलाज निशुल्क प्रदान किया जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत 05 लाख रूपये तक का निशुल्क कैश लेस ईलाज किया जा सकता है। योजना में 24 चिकित्सकीय विशेषाताओं के अन्तर्गत 1578 विभिन्न बीमारियों (पैकेज) के ईलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। पात्र लाभार्थी अपनी गम्भीर बीमारी का ईलाज निशुल्क कर सकते व परिवार के सभी सदस्य योजना का लाभ ले सकते हैं। यह सुविधा राज्य के सरकारी चिकित्सालयों व चिन्हित निजी चिकित्सालय सम्मलित है।

Ad

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में राशन कार्ड (ऑनलाईन), आधार कार्ड, एमएसबीवाई कार्ड अनिवार्य है। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आयुष्मान भारत हेल्प लाईन नम्बर 155368/104 वेबसाइट ूूूण्ेींण्नाण्हवअण्पद के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं। इस योजना के तहत जनपद में निजी चिकित्सालय उजाला सिग्निस सेन्ट्रल हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, आईक्यू0 विजन प्राईवेज लिमि0, राही केयर (डायलिसिस सेन्टर), बीएनके हॉस्पिटल पीरूमदारा रामनगर, ब्रिजेश हॉस्पिटल रामनगर, दृष्टि सेन्टर फॉर एडवांस्ड आई केयर सेन्टर, नेफ्रेोकेयर हैल्थ सर्विसेज प्राईवेट लिमि0, वेदान्ता नेत्रालय एलएलपी, बॉम्बे हॉस्पिटल सम्मलित है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page