कोटाबाग ब्लॉक में 47 असहाय लोगो को दिया जाएगा रहने के लिए घर
संतोष बोरा , भीमताल/नैनीताल ( nainilive.com )- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत विकास खण्ड कोटाबाग में 47 भूमिहीन लाभार्थी परिवारों के लिए आवास निर्माण सम्बन्धी बैठक विकास भवन भीमताल में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एवं जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।
रमा गोस्वामी ने कहा कि विकास खण्ड कोटाबाग ग्राम भवनीपुर गडियाल में 47 लाभार्थीयों हेतु भवन निर्मित किये जाने है, इन भवनों को एक कालोनी के रूप विकसित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जायेगी। कालोनी में स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु उरेड़ा, विद्युत खण्ड रामनगर कालोनी में विद्युत पोल, ट्रास्फार्मर एवं विद्युत संयोजन आदि का अंागणन तैयार कर जिला योजना से प्राविधानित करें।
पेयजल व्यवस्था जल जीवन मिशन के माध्यम से की जायेगी यह व्यवस्था अधिशासी अभिंयता जल संस्थान सुनिश्चिित करेगें। उन्होने कालोनी की 490 मीटर चाहरदीवारी, मेरा गांव -मेरी सड़क के अन्तर्गत सड़क, गार्डन प्लान्टेशन, दुकान, आंगनबाडी केन्द्र बनाने की व्यवस्था खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी। प्लान्टेशन का कार्य उद्यान विभाग तथा मत्सय तालाब मत्सय विभाग वे मनरेगा से युगपतिकरण कर बनाये जायेगे तथा स्वंय सहायता समूह के लिए वर्कशैड का प्रस्ताव खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होने सहायक अभियंता डीआरडीए को कालोनी निर्माण योजना का पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये।
परियोजना निदेशक ने खण्ड विकास अधिकारी कोटाबाग को आवास निर्माण से सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर आवास समयबद्ध पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आवासो को माॅडल आवास के रूप में विकसित किये जायेगे। उन्होने आवासो की वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी एंव अभिलेखिकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि भवनों का निर्माण भूकम्परोधी तकनीकी से बनाये जायंेगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.