नैनीताल जिले में सतत् विकास लक्ष्यों (एस0डी0जी0) की 7वीं वर्षगांठ के अवसर आयोजित हुआ हस्ताक्षर कार्यक्रम

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल /भीमताल (nainilive.com )-ः जनपद में सतत् विकास लक्ष्यों (एस0डी0जी0) की दिनांक 25 सितम्बर को 7वीं वर्षगांठ मनाये जाने के उपलक्ष्य में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। सतत् विकास लक्ष्य एजेण्डा 2030 की इस वर्ष 7वीं वर्षगांठ है। भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा एस0डी0जी0 के स्थानीय स्तर पर नियोजन, क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण को काफी महत्व दिया जा रहा है।


मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग संयुक्त राष्ट्र महासभा के 25 सितम्बर 2015 के सतत विकास लक्ष्य एजेण्डा-2030 के अनुसार राष्ट्र स्तर, राज्य स्तर से दिये गये निर्देशों के अनुरुप जनपद स्तर पर भी अपनी योजनाओं तथा कार्यो को ससमय पूर्ण करते हुए सतत् प्रक्रिया बनायी जानी है, जिससे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ जनपद/राज्य/देश का चहॅँुमुखी विकास हो सके। स्थानीय स्तर पर जनजागरुकता अभियान के द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों (एस0डी0जी0) को सफल बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नैनीताल डा0 मुकेश सिंह नेगी ने अवगत कराया गया कि जनपद में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों में सतत् विकास लक्ष्य से संबधित कार्यक्रमों का आयोजन किये जा रहे हैं, जिसमें रैली द्वारा जनजागरुता अभियान, क्विज प्रतियोगिता (सामान्य ज्ञान एवं कला प्रतियोगिता) प्रमुख है। जिसमें अ0उ0रा0बा0इ0का0नैनीताल, रा0बा0इ0का0 कोटाबाग, रा0बा0इ0का0 धौलाखेड़ा, रा0बा0इ0का0 बनभूलपुरा, रा0इ0का0पदमपुरी, रा0बा0इ0का0 भटेलिया, अ0उ0रा0इ0का0पतलोट, रा0इ0का0 करनपुर, रा0इ0का0 रामनगर, किसान इ0 कालेज पीरुमदारा, रा0इ0का0 नौकुचियाताल, रा0इ0का0 बिन्दुखेड़ा, रा0इ0का0 मालधनचौड, रा0उ0का0वि0 नवाडखेड़ा, रा0इ0का0 कठघरिया, रा0इ0का0 पवलगढ़ आदि स्कूलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


डा0 नेगी ने बताया कि नियोजन विभाग उत्तराखण्ड शासन देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सतत् विकास लक्ष्यों (एस0डी0जी0) की 7वीं वर्षगांठ जनपद स्तर पर मनाये जायेगे। उन्होंने बताया कि राज्य में सतत विकास लक्ष्यों को 2030 या उससे पूर्व प्राप्त करने हेतु हम वचनबद्ध है। सतत विकास लक्ष्यों को साकार करने की शक्ति हमारे हाथ में है, हर कार्य मायने रखता है, एक चेंजमेकर बनें और एक सतत उत्तराखंड बनाने का संकल्प लें। 2015 में संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 देशों ने सतत विकास के 17 लक्ष्यों को 2030 तक प्राप्त करने की ठानी है। सतत विकास के लक्ष्य, सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय संतुलन के साथ समावेशी विकास के संकल्प को दर्शाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page