कुमाऊँ मण्डल में चयनित 82 अटल उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई पैर्टन में होंगे संचालित:अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com ) – अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अर्न्तगत नये शिक्षा सत्र से कुमाऊँ मण्डल में चयनित 82 अटल उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई पैर्टन में संचालित होंगे । एक मार्च से सीबीएसई दिल्ली चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों हेतु बेबसाईट खोलने के साथ ही चयनित विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई पैटर्न में संचालित किये जाने के सन्दर्भ आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एवं बैठक आहूत की गयी।
यह भी पढ़े – एकीकरण के विरोध में कुमाऊँ विकास निगम के कर्मचारियों ने जताया विरोध
यह भी पढ़े – काम की खबर : कुमाऊं विश्वविद्यालय ने घोषित की मुख्य परीक्षा की तिथियां
अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के नोडल अधिकारी एवं अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अर्न्तगत राज्य में 188 अटल उत्कृष्ट विद्यालय चयनित कर लिये गये हैं। इसके तहत प्रत्येक विकासखण्ड में दो विद्यालयों को चयन किया गया है ।
यह भी पढ़े – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे हल्द्वानी, कार्यकर्ताओं से किया संवाद
यह भी पढ़े – हितेश को सौंपी भवाली कांग्रेस की कमान पंकज बने महामंत्री
उन्होंने कहा कुमायूँ मण्डल में 82 अटल उत्कृष्ट विद्यालय चयनित किये गये हैं जिसमें नैनीताल मे 16 , अल्मोडा में 22 पिथौरागढ़ में16 उधमसिंहनगर में14 चम्पावत मे 08 तथा बागेश्वर में 6 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमे सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करने के लिये दूरभाष से ईमेल आई डी अपलोड करेंगे तत्पश्चात भाग एक में अनुमोदन पत्र अग्निशमन,भवन सुरक्षा प्रमाण अपलोड करेंगे। उसके उपरान्त भाग 2 में विद्यालय से सम्बन्धित अन्य सूचनायें अपलोड की जायेंगी । उन्होंने कहा उसके उपरान्त भी किसी प्रकार की कमी रहेगी तो उन्हें फिलहाल सीबीएसई द्वारा चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालय को औपबन्धिक आधार पर मान्यता दे दी जायेगी।
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.