लॉक डाउन में फंसे 957 लोग पहुँचे अपने घरों तक
संतोष बोरा , हल्द्वानी (nainilive.com)- प्रदेश सरकार की पहल पर देश के अन्य प्रान्तों से लाॅकडाउन मे फंसे हुये प्रवासी उत्तराखण्डियों का आगमन प्रारम्भ हो गया है। प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा बडी संख्या में गुडगांव (हरियाणा) को बसें भेजी गई थी इन बसों के जरिये शुक्रवार की देर सांय 26 उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों द्वारा 957 उत्तराखण्ड यात्रियों को लेकर देर सांय रामनगर तथा हल्द्वानी पहुँची.
इन बसों के जरिये जनपद नैनीताल के ओखलकांडा, खैरना, सुयालबाडी, मुक्तेश्वर, रामगढ धारी तथा हल्द्वानी के यात्री पहुंचे, बहुत से यात्री सपरिवार तथा छोटे बच्चोें के साथ भी थे।
एसडीएम अनुराग आर्य की देखरेख मे सभी पहुंचे यात्रियों का थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उनको सोशल डिस्टेंस आदि का भी अनुपालन कराया गया। सभी यात्रियोें को प्रशासन की ओर से भोजन के पैकेट तथा पानी की बोतलें भी दी गई। सभी औपचारिकताओं के बाद सभी यात्रियों को उनके गन्तव्यों की ओर रवाना किया गया।
इस दौरान आरटीओ राजीव मेहरा, एआरटीओ संदीप वर्मा,तहसीलदार प्रहृलाद राम आर्य तथा स्वास्थ्य विभाग के टीम भी मौजूद रही।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.