वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बी डी कविदयाल हुए सेवानिवृत्त
न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बी डी कविदयाल के अधिवर्षता के कारण अवकाश होने पर वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों तथा शोध छात्रों ने भावभीनी विदाई देकर सम्मानित किया। प्रो. बी. डी.कविदयाल ने लगभग 44वर्षों तक कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वाणिज्य विभाग में अपनी सेवा दी हैं।
प्रो.कविदयाल डी एस बी परिसर के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल स्तर पर विभिन्न उच्च एवम प्रतिष्ठित पदों पर सेवाएं दे चुके हैं वह संयोजक वाणिज्य एवम प्रबंध संकाय, संकायाध्यक्ष एवम विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवम प्रबंध संकाय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, चेयरमैन आर डी सी वाणिज्य एवम प्रबंध , सह निदेशक (वाणिज्य एवम प्रबंध )शोध एवम प्रसार कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, मेम्बर एक्जीक्यूटिव काउंसिल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, बोर्ड ऑफ़ स्टडी सदस्य कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, सहायक डी एस डब्लू, डी एस बी परिसर नैनीताल, सहायक कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल इत्यादि पदों को सुशोभित कर चुके हैं।
प्रो.कविदयाल के 2दर्जन से अधिक शोध पत्र एवम आर्टिकल प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय जर्नल एवम पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उनके कुशल निर्देशन में 15शोध छात्र पी एच डी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं तथा प्रतिष्ठित पदों पर विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत हैं ,इसके अतिरिक्त प्रो.कविदयाल ने यू जी सी द्वारा पोषित दो शोध परियोजनाएं सफलता पूर्वक पूर्ण की हैं,उन्होंने 3दर्जन के आसपास राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवम कार्यशाला में प्रतिभाग तथा शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। प्रो.कविदयाल की दो पुस्तकें वाणिज्य विषय पर प्रकाशित हो चुकी है जो विद्यार्थियों में बहुत लोकप्रिय रही हैं।
वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर, नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया गया , इस कार्यकर्म का संचालन डॉ.विजय कुमार द्वारा करते हुएं प्रो. बी डी कविदयाल की उपलब्धियों को बताया गया। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष एवम संयोजक प्रो.अतुल जोशी द्वारा उनकी उपलब्धियों के साथ साथ उनके शैक्षिक ,प्रशासनिक कुशलता पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने कहा कि प्रो.कविदयाल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का गौरव हैं, वाणिज्य विभाग के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। डी एस बी परिसर नैनीताल के प्राध्यापकों डॉ.ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ.मनोज पांडेय, डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ तेज प्रकाश, श्रीमती अंकिता आर्या,श्रीमती पूजा जोशी पालीवाल ने प्रो.कविदयाल के सज्जनता पूर्ण व्यवहार, सौम्यता तथा कुशल शिक्षक के रूप में प्रसंशा की ।
अंत में विभाग के प्राध्यापक, शोध छात्रों तथा कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर तथा शाल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनकें स्वास्थ तथा सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यकर्म में प्रो.अतुल जोशी, श्री योगेश वर्मा ,श्रीमती गीता वर्मा, डॉ.विजय कुमारडॉ.ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ.मनोज पांडेय, डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ तेज प्रकाश, श्रीमती अंकिता आर्या,श्रीमती पूजा जोशी पालीवाल, श्री रोहित जोशी , शोध छात्र सुश्री आस्था अधिकारी, श्री पंकज भट्ट , सुश्री मीनू जोशी, सुश्री रीतिशा शर्मा, श्री भास्कर पांडे, शिक्षेत्तर कर्मचारी श्री प्रभात मठपाल,श्री अनिल ढैला ,श्री घनश्याम पालीवाल तथा श्री विशन चंद्र उपस्थित रहें।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.