जल जीवन मिशन के अंतर्गत नैनीताल जिले की स्वीकृत कुल 510 योजनाओं के लिए मिली रुपये 929 करोड़ की धनराशि।

Share this! (ख़बर साझा करें)

पेयजल निगम द्वारा अक्टूबर माह तक समस्त ग्राम में योजना की लागत को वाल पर पेंट कराया जाएगा।
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जनप्रतिनिधि भी स्थलीय निरीक्षण करें।

Jal Jeevan Mission न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट ने सर्किट हाउस काठगोदाम में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में हो रहे विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जनपद में जल जीवन मिशन का अंतर्गत कुल 510 योजनायें स्वीकृत हुई है जिसके लिए रुपये 929 करोड़ को धनराशि केंद्र से स्वीकृत हुई है।
जनपद में जल जीवन मिशन का कार्यों के लिए पेयजल निगम नोडल एजेंसी है, जिसमें 06 डिवीजन कार्य कर रहे है। भीमताल डिवीजन को रुपये 133 करोड़, नैनीताल को रुपये 288 करोड़, हल्द्वानी को रुपये 136 करोड़, लालकुआं को रुपये 162 करोड़, रामनगर प्रथम को रुपये 84 करोड़ व द्वितीय को 124 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने अधिकारिंयो को निर्देश दिये भारत सरकार द्वारा जिन पेयजल योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है उनमें तत्परता लायें ताकि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सकें। इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने जा रहा है Footprints मेगा इवेंट


केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री एवं सांसद श्री अजय भट्ट ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य उददेश्य ग्रामीण इलाकों में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है। बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ पानी जैसी समस्या भी बढ़ती जा रही है, ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र है जहां पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है और लोगांे को कई दूर पैदल चल कर पानी लाना पड़ता है। पानी की कमी से किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों को देख कर भारत सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की है। इस मिशन के तहत जिन इलाकों में पानी नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय क्षेत्रों मे जिन होटलों एवं रिसोर्ट में बोरिंग की अनुमति होगी प्राप्त , उन्हें ग्रामीणों को भी उपलब्ध कराना होगा पानी - आयुक्त दीपक रावत


बैठक में अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम डी के बंसल ने बताया कि योजना किस शुरुआत में 15 अगस्त, 2019 को 24910 घरों में घरेलू कनेक्शन थे जो कि बढ़कर अब 30 सितम्बर 2022 तक 67132 घरों की संख्या हो गई है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के 1289 स्कूल 979 आंगनबाडी केन्द्र में पेयजल किल्लत दूर हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज खुर्पाताल नैनीताल में हुआ विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page