सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल में दस दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
शिवांशु जोशी , भवाली ( nainilive.com )- सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल आनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (संकाय संवर्धन )दस दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हो गया . न्यू देल्ही इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली एवं सैनिक स्कूल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून 2021 से 02 जुलाई, 2021 तक यह राष्ट्रीय एफ. डी. पी. कार्यक्रम संचालित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के रक्षा राज्य मंत्री ‘श्रीपद नायक द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में पूरे भारत के सभीे 33 सैनिक स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया कार्यशाला में आनलाइन शैक्षणिक सत्रों का आयोजन करते हुवे तकनीकी पक्षों जैसे आर्टिफिशियल इंटैलिजेन्स, शिक्षण – विधियाँ, टीचिंग – लर्निंग एड्स, आनलाइन परीक्षा, एक्सेल, पी. पी. टी, गूगल क्लासरूम, संगठनात्मक व्यवहार, संगठनात्मक लक्ष्य, व्यवसायिक आचार – नीति, नैतिक – निर्णय, अनुशासन, दंडात्मक कार्यवाही, मौखिक एवं लिखित संवाद, प्रभावशाली संवाद स्थापन आदि विषयों पर विशेषज्ञों ने चर्चा की.
कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक श्री आर. के. पांडे, के. एन. जोशी, ए. सी. राय, जी. एस. जोशी, एम. सी. भट्ट, विकास कोटनाला, अर्पण सिन्हा, विवेक पाठक, डॉ. शालिनी मिश्रा, डॉ. आर. पी. त्रिपाठी, श्री आर. के. शर्मा, श्रीमती गीता दुर्गापाल, श्री डी. पी. नायक, ए. के. शर्मा, आर. पी. सिंह, राकेश धाकड़, मुदित बिष्ट, शिवांगी सिन्हा, श्री राहुल शुक्ल, श्रीमती अनुराधा, रीता तिवारी, श्री नीरज भट्ट, अरविंद कठैत, जी. जी. गोस्वामी, श्रीमती उषा बिष्ट, श्री पी. एस. बिष्ट, जी. एस. मनराल उपस्थित रहें.
विद्यालय की प्रधानाचार्या कर्नल (डॉ) स्मिता मिश्रा ने इस कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन पर समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुवे बताया कि सैनिक स्कूलों के 9 – 10 कक्षा के कैडेट्स के लिए दो दिवसीय एवं 11 – 12 कक्षा के लिए सप्त दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जल्द किया जायेगा प्रशासनिक अधिकारी विंग कमांडर एम. प्रेमकुमार एवं उप – प्रधानाचार्य स्क्वॉड्रन लीडर टी. रमेशकुमार भी कार्यशाला को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में शामिल रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.