आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने मजदूरों को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने मजदूरों को लेकर राज्य सरकार या साधा निशाना

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने मजदूरों को लेकर राज्य सरकार या साधा निशाना

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- रविवार को आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने नगर के मल्लीताल स्थित दुमका निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना की मार के बाद अब मजदूरों पर, श्रम कानून में बदलाव की बड़ी मार पड़ी है। नए उद्योगों को, प्रोत्साहित करने के चलते ,मजदूरों के हक को मारने की पूरी तैयारी सरकार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें : आजादी के 70 सालो बाद भी ओखलकांडा के ग्रामीण वंचित है मूलभूत सुविधाओं से

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

बाकायदा उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट में इस अधिनियम को पास करके, इसे अनुमोदन के लिए राज्यपाल के पास भेज दिया है। इस मौके पर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने साफ तौर पर कहा,आम आदमी पार्टी श्रमिकों के साथ है।और उनके उपर किसी भी तरह से ,सरकार की मनमानी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा, कैबिनेट में हुए निर्णयों में श्रमिकों के प्रति इस ,सरकार की उदासीनता निंदनीय है और आप उसका पुरजोर तरीके से विरोध करती है।

यह भी पढ़ें : विश्व विख्यात नैनी झील में तैरता कूड़ा बड़ा रहा है झील की शान

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

उन्होंने कहा,अगले 1000 दिनों तक नए उद्योगों को कारखाना अधिनियम और औद्योगिक विवाद अधिनियम से मिली छूट,300 से ज्यादा कर्मचारी होने पर उद्योगों को कर्मचारियों को हटाने की मनमानी, इसके अलावा कानून लागू करने के लिए आवश्यक कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी,को आम आदमी पार्टी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी ,और श्रमिकों पर अत्याचार नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना, होम आइसोलेशन के निर्देश भी हुए जारी

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

आप अध्यक्ष ने कहा,सरकार श्रमिकों के हक को मार कर उद्योगपतियों पर मेहरबान हो रही,श्रमिकों के परिवारों से सरकार को कोई सरोकार नहीं है। यही नहीं अब श्रमिक नए कानून के तहत बिना श्रम आयुक्त की मंजूरी के बिना उद्योगों के खिलाफ कोई केस दर्ज भी नहीं कर सकता।यही नहीं नए कानून के तहत अब 6महीने से पुराना केस भी उद्योगों पर दर्ज नहीं हो सकता ,इनके खिलाफ भी आप मुखर होकर श्रमिकों के हक को सरकार द्वारा मारने नहीं देगी ।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page