आम आदमी पार्टी ने सफाईकर्मियों के आंदोलन में समर्थन किया
न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – आम आदमी पार्टी की नगर इकाई द्वारा आज पर्यावरण मित्रों सफाईकर्मियों की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर किये जा रहे आंदोलन के समर्थन में, आज मंडल मुख्यालय नैनीताल में, अपर आयुक्त कुमाऊँ मण्डल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया
आम आदमी पार्टी ने इस ज्ञापन के माध्यम से पर्यावरण मित्रों की मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तुरंत आंदोलन के समाधान करने की मांग शासन प्रशासन से की
आम आदमी पार्टी ने कहा कि एक तरफ पूरा देश और प्रदेश कोरोना वैश्विक बिमारी से जूझ रहा है, वही दूसरी और प्रदेश की सरकार इस मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रही हैं, जिस कारण विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल के साथ साथ अनेकों नगर कसबे गंदगी से पटे हुए है, जिससे कोरोना वैश्विक महामारी के साथ साथ अन्य रोगों के फैलने का भय बना हुआ है
ज्ञापन देने के उपरांत आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा नगर पालिका परिषद नैनीताल में आदोलनंरत कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुँचकर आंदोलन का समर्थन किया गया
धरना स्थल पर आयोजित सभा में अपनी बात रखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका, एवं नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि आम आदमी पार्टी कर्मचारियों के इस आंदोलन में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी़ है
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक काल में जब साफ सफाई की वयवस्था की सबसे अधिक जरूरत है, तब सरकार की उदासीनता और हठधर्मिता के कारण सफाई कर्मचारियों को अपनी मांगो के समर्थन में आंदोलन करने को विवश होना पड़ रहा है
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि कोरोना वैश्विक काल में अगर चिकित्सो के किसी दूसरे का नंबर आता है, तो वह सफाई कर्मचारियों का है, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का पालन किया
आम आदमी पार्टी के ज्ञापन और धरना स्थल पर शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में पार्टी के नेताओं में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुकां, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, नगर महामंत्री महेश आर्य, युवा नेता सन्नी कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप सिंह पडियार आदि शामिल थे
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.