आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव:प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रदीप दुमका के आवास पर, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। राज्य में बेरोजगारी के चलते पलायन बदस्तूर जारी है राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों तक अभी भी बिजली-पानी शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पायी रही हैं। सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में भी सरकार पूरी तरह से फेल रही है.

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

उन्होंने कांग्रेस की विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस आम आदमी से जुड़े मुद्दे मजबूती से उठाने में पूरी तरह विफल रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया आम आदमी पार्टी प्रदेश में संगठन का विस्तार देते हुए सभी 70 विधानसभाओं पर व्यापारियों को घोषणा कर आम आदमी से जुड़े मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी और तीसरे राजनीतिक दल विकल्प के रूप में जनता के कांग्रेस और भाजपा को कुशासन से मुक्ति दिलाएगी।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page