आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नैनीताल में क्षेत्र भ्रमण कर दिल्ली मॉडल को रखा जनता के बीच
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )– आम आदमी पार्टी नगर इकाई द्वारा आज नैनीताल नगर के टांकी बैंड ,ब्रे साईड , टीचर्स क्वाटर , बिड़ला चुंगी ,रतन काटेज ,मंगावली आदि क्षेत्रों का सघन भम्रण कर आम आदमी पार्टी की नीतियों रितियो से आम जन को अवगत कराया गया।
आम आदमी पार्टी के नैनीताल नगर अध्यक्ष शाकिर अली के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इन क्षेत्रो में जाकर आम जन को पार्टी की नीतियों रीतियों से अवगत कराते हुए , उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान से जुड़ने की अपील क्षेत्रीय जनता से की आम आदमी पार्टी ने इस दौरान लोगों को पत्रक वितरित करके आम आदमी पार्टी के दिल्ली माडल को आम जनता के बीच रखा।
यह भी पढ़ें : अभी -अभी : आमने -सामने की टक्कर में स्कूटी और जीप चालक पहुंचे कोतवाली
यह भी पढ़ें : जिला बार के नामांकन पत्रों की जांच पूरी सभी आवेदन वैध
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में मिले 14 कोरोना मरीज, जज फार्म समेत 5 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीस सालों से दो राष्ट्रीय दलों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने देवों की देव भूमि उतराखंड को लूटने का ही काम किया , और जो स्वप्न उत्तराखंड की जनता ने इस राज्य के लिए देखें थे ,उसको चकनाचूर करने के अलावा इन दोनों राष्ट्रीय दलों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए आज उत्तराखंड की जनता उत्तराखंड में इन दोनों राष्ट्रीय दलों से खिन्न हो चुकी है , और आज एक सशक्त विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को आशा भरी निगाहों से देख रही है , क्योंकि जो विकास का माडल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली राज्य में दिखाया है ,उसकी हर जगह चर्चा है।
यह भी पढ़ें : भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मनाया स्थापना दिवस
यह भी पढ़ें : सफाई कर्मचारियों का दूसरे दिन भी जारी रहा सांकेतिक धरना
यह भी पढ़ें : मनु महारानी होटल के आंदोलनरत कर्मचारियों की एसडीएम के साथ त्रिपक्षीय बैठक रही बेनतीजा
यह भी पढ़ें : कोरोना ब्रेकिंग – उत्तराखंड के चार जिलों के न्यायाधीश पाए गए कोरोना संक्रमित
इस दौरान दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली। आज के इस भम्रण कार्यक्रम में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के नैनीताल नगर अध्यक्ष शाकिर अली , जिला महामंत्री देवेंद्र लाल , विधानसभा महासचिव विनोद कुमार,नगर महामंत्री महेश आर्य,नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट , सुनील कुमार , उमेश तिवारी , युवा नेता मोहम्मद शान बुराहान , महिला मोर्चा अध्यक्ष विधा देवी, विधानसभा कोषाध्यक्ष किशन कुमार ,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कांत घिडियाल, नगर मंत्री विजय शाह,निममौ भाई,अजय कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
यह भी पढ़ें : मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने किया माॅक ड्रिल का आयोजन
यह भी पढ़ें : कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.