संगीत व कला की प्रतियोगिता में कुमाऊं मंडल के अब्बल शिक्षको को नैनीताल में किया गया सम्मानित
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- एससीईआरटी की ओर से माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल के अंतर्गत आयोजित मंडल स्तरीय संगीत तथा कला अध्यापक प्रतिभा प्रतियोगिता में अब्बल रहे शिक्षको को बतौर मुख्य अपर आयुक्त संजय कुमार खेतवाल व अपर शिक्षा निदेशक रघुनाथ आर्य द्वारा सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस लाइन में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर
बता दे की कुमाऊं से संगीत प्रतियोगिता में 23, जबकि कला प्रतियोगिता में 12 शिक्षक विजेता घोषित किए गए हैं। विजयी प्रतिभगियों को छह मार्च को नैनीताल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मनित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
बता दे कि कला प्रतियोगिता के चित्र संयोजन में राइंका तिलसारी के हरिमोहन कंसेरी पहले, राइंका देवीथल के जर्नादन दूसरे व राइंका बरहैनी के रामलाल तीसरे स्थान पर रहे। चित्रांकन में राइंका चित्रेश्वर के कृष्ण चंद्र पहले, राइंका लोहाचैरा बागेश्वर की अनुराधा रानी दूसरे व राबाइंका पंतनगर की स्मिता पांडे तीसरे स्थान पर रहीं।
यह भी पढ़ें : नैनीताल अगेंस्ट ड्रग्स” मुहिम के तहत युवाओ ने लगाई दौड़
लोक चित्रकला में राइंका चम्पावत की ज्योत्सना बोहरा प्रथम, हाईस्कूल गलईकंधार बागेश्वर की भावना लोहनी द्वितीय व राइंका ल्वेशाल नैनीताल की सीमा आर्या तृतीय स्थान पर रहीं। संगीत प्रतियोगिता के तहत शास्त्रीय संगीत में जीजीआई चम्पावत की नमिता मुरारी प्रथम, जीजीआईसी हल्द्वानी की डिम्पल जोशी द्वितीय व जीजीआईसी रानीखेत की मीनाक्षी उप्रेती तृतीय रहीं।
सुगम संगीत में राइंका भौर्सा के डॉ. हरीश जोशी पहले, राइंका चैखुटिया की चंद्रकला भट्ट दूसरे व जीजीआईसी पिथौरागढ़ की हंसा धामी तीसरे स्थान पर रहीं। लोक संगीत में राइंका विविल चम्पावत के सुनील पांडे पहले, राइंका नामती चेटाबगड के दीवान कोश्यारी दूसरे व राइंका कौलाग के गोपाल पंत तीसरे स्थान पर रहे। विद्या वादन के शास्त्रीय वादन में जीजीआईसी वनभूलपुरा की मोहनी बंसल व लोकवादन में राइंका काफलीगैर बागेश्वर के हरीश राम अव्वल रहे।
यह भी पढ़ें : एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने किया पुलिसलाइन का निरीक्षण
लोक नृत्य विद्या में हाईस्कूल भनार कपकोट के पंकज साह प्रथम, सुगम नृत्य में जीजीआईसी पिथौरागढ़ की रमा खर्कववाल प्रथम, जीजीआईसी खेतीखान की सुमन नेगी द्वितीय रहीं। लोकनृत्य में राइंका कौलाग की भुवनेश्वरी प्रथम, जीजीआईसी पिथौरागढ़ की सुकीर्ति विनोद द्वितीय रहीं।
यह भी पढ़ें : साइबर ठगों ने एसडीएम की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर परिचितों से की पैसे की मांग
इस दौरान मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा,जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल, पुरन सिंह बिष्ट,राजेन्द्र सिंह अधिकारी,जगमोहन रौतेला,आलोक जोशी,उमा जोशी,ललित सती गिरीश जोशी,मोहन फर्त्याल आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.