7 नवम्बर को भवाली से खैरना तक क्षिप्रा नदी में चलेगा वृहद सफाई अभियान
सफाई अभियान की सफलता के लिए क्षेत्र को 10 सेक्टर विभाजित करते हुए नामित किये गए है नोडल अधिकारी- जिलाधिकारी
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने भवाली से खैरना तक क्षिप्रा नदी क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान का आयोजन किया है। इस सफाई आयोजन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने संपूर्ण क्षेत्र को 10 सेक्टरों में विभाजित करने के साथ ही नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह अपने अपने क्षेत्र में सफाई अभियान में क्षेत्र के सभी व्यापारियों, ग्राम वासियों, स्वयं सहायता समूहों, अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली छात्रों का भी सहयोग प्राप्त करते हुए अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करें।
क्षेत्र को 10 सेक्टर के विभाजित किया गया है जिसमें सेक्टर भवाली -रामगढ़ रोड तिराहे व घोड़ाखाल, भीमताल रोड तिराहे से भवाली नगर की ओर काली माता मंदिर तक अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली को तथा काली माता मंदिर भवानी से भवाली बाजार की ओर देवी मंदिर तक खंड विकास अधिकारी भीमताल, देवी मंदिर भवाली से अल्मोड़ा रोड एम ई एस तक अधिशासी अभियंता जल संस्थान नैनीताल, एम0 ई0 एस0 गेट वाली से पेट्रोल पंप होते हुए श्मशान घाट भवाली तक अपर परियोजना निदेशक डीoआरoडीoएo नैनीताल, सेनेटोरियम नैनीताल रोड से भवाली कोतवाली होते चौराहा रोडवेज स्टेशन भवाली तक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी भीमताल, भवाली से निगलाट तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी नैनीताल, निगलाट से कैची मंदिर तक परियोजना निदेशक, डीoआरoडीoएo नैनीताल कैची मंदिर से निगलाट तक जिला पंचायत राज अधिकारी नैनीताल, रातीधाट से गरमपानी तक खंड विकास अधिकारी बेतालघाट, गरमपानी से खैरना पुल तक जिला युवा कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.