सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने किया कार्यभार ग्रहण

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत आशिष कुमार त्रिपाठी द्वारा पदोन्नति प्राप्त होने के बाद सोमवार को अपर निदेशक पद का पदभार ग्रहण किया गया। विभाग में उप निदेशक पद पर कार्यरत डॉ. नितिन उपाध्याय द्वारा भी पदोन्नति के पश्चात संयुक्त निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक के.एस.चौहान, उप निदेशक रवि विजारनियां, मनोज श्रीवास्तव आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सूचना भवन में पदभार ग्रहण करने के पश्चात अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय को विभागीय कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी एवं महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी द्वारा विभागीय कार्मिकों से संबंधित प्रकरणों के शीध्र समाधान करने का अनुरोध किया गया, जबकि महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट द्वारा अनुरोध किया गया कि विभागीय ढांचे का कार्यहित में पुनर्गठन की कार्यवाही की जाय। अपर निदेशक श्री त्रिपाठी द्वारा संघ को आश्वस्त किया गया कि कार्मिकों के हित में हर संभव कदम उठाये जायेंगे। किसी भी कार्मिक का अहित नही होने दिया जायेगा। उन्होंने सभी कार्मिकों से टीम भावना से कार्य करने की अपेक्षा की। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा, संगठन मंत्री अंकित चौहान, व्यवस्थाधिकारी रामपाल रावत आदि द्वारा भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

विभिन्न संगठनों एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भी अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी और पत्रकारिता जगत की सामान्य समस्याओं पर चर्चा की। इस अवसर पर आजमा महामंत्री श्री रविंद्र नाथ कौशिक ने कहा कि श्री आशीष त्रिपाठी ऐसे अध्ययनशील अधिकारी रहे हैं जिनसे किसी भी विषय पर चर्चा की जा सकती है। उनका व्यवहारिक दृष्टिकोण हमेशा प्रभावित करता है। आज भी प्रसंगवश वास्तुशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र पर चर्चा में उन्हे सुन कर मज़ा आ गया। इस चर्चा में कुमार विश्वास की ‘अपने अपने राम’ व्याख्यान श्रृंखला और नरेंद्र कोहली की ‘रामकथा’ की प्रासंगिकता का भी उल्लेख हुआ। तदंतर डॉक्टर नितिन उपाध्याय को संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एल पी भट्ट को सहायक निदेशक बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर अमजा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकमल गोयल और गढ़वाल मंडल प्रभारी केदारदत्त बंगवाल भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page