संविधान में रिट क्षेत्राधिकार विषय पर व्याख्यानमाला का अधिवक्ता परिषद् उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड ने किया आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

अंचल पंत , नैनीताल ( nainilive.com )- अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड द्वारा शुरू की गई “वी0के0एस0 चौधरी स्मृति व्याख्यान माला ” के दूसरे व्याख्यान में आज वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमाकान्त ओझा पूर्व अध्यक्ष हाइकोर्ट बार एसोसिएशन उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के द्वारा संविधान में रिट क्षेत्राधिकार विषय पर सजीव प्रसारण में बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 में माननीय उच्चतम न्यायालय व अनुच्छेद 226 में माननीय उच्च न्यायालय में रिट वर्णीत है जिसका सीधे सरल शब्दों में अर्थ है कि किसी भी न्यायलय द्वारा किसी व्यक्ति को लिखित आदेश देना कि वह यह कार्य कर सकता है और यह नही। रिट एक लैटिन भाषा का शब्द है। हमारे संविधान में रिट का वही महत्व है जो शरीर में आत्मा का यदि उसमे से रिट को निकाल दे तो हमारा संविधान एक तरह से पंगु ही हो जाएगा , रिट पाँच प्रकार की होती है ।

जब राज्य सरकार हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन करती है तो हम अनुच्छेद 32में उच्चतम न्यायालय में और अनुच्छेद 226 में राज्य सरकार के अलावा सामान्य नागरिक द्वारा किये गए अधिकारों के हनन के लिए जाएंगे। जिस प्रकार भगवान ब्रह्मा,विष्णु,महेश एक दूसरे के पूरक है कोई विरोधाभास नही आपस में उसी प्रकार उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय में भी इन रिट्स के क्षेत्राधिकार को लेकर नही है।

स्वतंत्रता से पूर्व भारत में कलकत्ता, बम्बई व चैन्नई उच्च न्यायालय में ही रिट होती थी और वह केवल अपने क्षेत्राधिकार में ही उन्हें सुनती थी न कि पूरे भारत में। कानून हमेशा चलायमान होता है और हम अधिवक्ताओं को कानून के उल्लंघन होने पर समाज के प्रति सजग होकर कार्य करना चाहिए क्योकि संविधान की आत्मा रहेगी तो भारत की आत्मा रहेगी।राधाकान्त ओझा जी ने अनेक न्यायिक निर्णयों पर भी इनके सम्बन्ध में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन हरीश शर्मा एडवोकेट ने किया व जानकी सूर्या, भास्कर जोशी, राहुल कंसल, शशिकांत शांडिल्य, ममता जोशी, योगेश पाण्डे, सुयश पंत, आदि अधिवक्ताओं की उपस्थित रही।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page