आखिरकार देश का पहला आरआरटीसी होगा Delhi-Meerut हाई स्पीड कॉरिडोर
Delhi न्यूज डेस्क (nainilive.com)- आखिरकार भारत का पहला आरआरटीसी यानी की रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर राजधानी परिवहन निगम द्वारा बनाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक ये 82 किलोमीटर लंबा होगा। जो कि न केवल दिल्ली मेरठ रोड से गुजरेगा बल्कि नदियां, पुल, रेल क्रॉसिंग, मेट्रो कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे को भी पूर्ण रूप से पार करेगा।
आपको बता दे कि इस संबंध में एनसीआरटीसी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि आरआरटीएस कॉरिडोर के एलिवेटेड वायडक्ट के निर्माण के लिए निगम लगभग 34 मीटर की दूरी पर पिलर बना रहा है। लेकिन कुछ जटिल क्षेत्रों में घाटों के बीच इस दूरी को बनाए रखना व्यावहारिक रुप से संभव नहीं है. खासकर उन जगहों पर जहां कॉरिडोर को नदियां, पुलों, रेल क्रॉसिंग, मेट्रो कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे या अन्य मौजूदा सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को पार करने के लिए निर्धारित है।
दूसरी ओर अधिकारी ने कहा कि इन जगहों पर विशेष स्पैन का इस्तेमाल किया जाएगा. ये बीम स्टील से बनाए जाते हैं. ऐसे दो स्पैन साहिबाबाद और गाजियाबाद के बीचे आएंगे. इनमें अनुकूलित आकार, ऊंचाई, डिजाइन और वजन का ध्यान रका जाएगा.