बलिदानियों के बाद अब समय-दानियों व धन-दानियों की बारी: विजय शंकर तिवारी
15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान
न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देश भर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता पूज्य संतों व शेष समाज के लोगों के साथ घर-घर जाएंगे।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की घोषणा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आगामी मकर संक्रांति 15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलाने वाले इस सघन अभियान में विहिप कार्यकर्ता उत्तराखण्ड के 14 हजार 526 गाँवों व 73 नगरों के 24 लाख परिवारों से सम्पर्क कर श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे। देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा। असंख्य रामभक्तों के संघर्ष व बलिदान को नमन् करते हुए उन्होंने प्रत्येक राम भक्त से इस राम काज के लिए बढ़-चढ़ कर आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें सिर्फ निधि-दानी ही नहीं अपितु, समय-दानी भी चाहिए।
आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि को पुनः प्राप्त कर देश के सम्मान की रक्षा के लिए हिन्दू समाज ने पाँच सदियों तक संघर्ष किया। अंततः समाज की भावनाओं तथा मंदिर से जुड़ी इतिहास की सच्चाइयों को सर्वोच्च अदालत ने स्वीकार कर भारत सरकार को एक न्यास बनाने का निर्देश दिया। सरकार ने “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र” के नाम से न्यास की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को अयोध्या में पूजन करके मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया को गति प्रदान की।
श्री तिवारी जी ने बताया कि मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई तथा गुवाहाटी के आईआईटी, सीबीआरआई रुड़की, लार्सन एंड टूब्रो तथा टाटा के विशेषज्ञ इंजीनियर मंदिर की मजबूत नींव की ड्राइंग पर परामर्श कर रहे हैं। बहुत शीघ्र नींव का प्रारूप सामने आ जाएगा। संपूर्ण मंदिर पत्थरों का है। प्रत्येक मंजिल की ऊँचाई 20 फीट, लम्बाई 360 फीट तथा चैड़ाई 235 फीट है।
श्री विजय शंकर तिवारी ने कहा कि देश की वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाइयों से अवगत कराने की योजना बनी है। देश की कम से कम आधी जनसंख्या को घर-घर जाकर श्रीराम जन्मभूमि की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। कश्मीर से कन्याकुमारी तथा अटक से कटक तक देश का कोई कोना नहीं छोड़ेंगे। उत्तराखण्ड के प्रत्येक नगर, गाँव व बस्ती के हर हिन्दू परिवार तक ‘श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण समिति उत्तराखण्ड’ के कार्यकर्ता पहुँच कर राम मंदिर का साहित्य देंगे तथा उनका सहयोग लेंगे। लोगों की प्रबल इच्छा है कि भगवान की जन्मभूमि पर मंदिर शीघ्र बने।
उन्होंने कहा कि इस जन-संपर्क अभियान में हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे तथा समाज स्वेच्छा से सहयोग करेगा क्योंकि काम भगवान का है व मन्दिर भी राम का है। भगवान के कार्य में धन बाधा नहीं हो सकता। आर्थिक विषय में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए न्यास ने 10, 100 तथा 1000 रुपए के कूपन व रसीदें छापी हैं। समाज जैसा देगा उसी के अनुरूप कार्यकर्ता कूपन या रसीद देंगे। करोड़ों घरों में भगवान के मंदिर का चित्र भी पहुंचाएंगे।
‘श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण समिति उत्तराखण्ड’ के मंत्री रणदीप पोखरिया ने समिति की अधिकारिक घोषणा की। मंदिर निधि समर्पण अभियान में अभियान प्रमुख रणदीप पोखरिया , प्रदेश सहमंत्री विश्व हिंदू परिषद हैं। साथ ही प्रांत सेवा प्रमुख पवन कुमार और डॉ विनय विद्यालंकार सह अभियान प्रमुख का कार्य देखेंगे। अनिल मित्तल , प्रभु दयाल , और दिनेश पांडे हिसाब प्रमुख का कार्य संभालेंगे।
प्रेस वार्ता में विहिप, उत्तराखण्ड के कार्यकारी अध्यक्ष रविदेव आनन्द , सह प्रान्त संगठन मंत्री अजय , आरएसएस के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख संजय कुमार , समिति के प्रान्त प्रचार प्रमुख हिमांशु अग्रवाल उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.