मनु महारानी होटल के आंदोलनरत कर्मचारियों को मिला नैनीताल के विभिन्न संगठनों का समर्थन
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – मनु महारानी होटल कर्मचारियों के क्रमिक अनशन के 25 वे दिन डिकर सिंह और कालीचरण बैठे । सभा का संचालन उत्तराखंड होटल कर्मचारी संघ के महामंत्री नरेंद्र पपोला ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र खकरियाल ने कहा कि आज 35 दिन बीत जाने के बाद भी शासन, प्रशासन और होटल प्रबंधक ने अभी तक किसी की कोई सुध नही ली है। अगर एक दो दिन में हमारे आंदोलन का कोई संज्ञान नही लेता है या 5 अप्रैल को एस डी एम से और 6 अप्रैल को श्रम कार्यालय में होने वाली वार्ता विफल होती है तो हम अपने अंदोलन को उग्र रूप देंगे।
तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने कहा कि होटल प्रबंधन के इस अमानवीय कृत की भर्त्सना करते हैं कोविड काल मे इस कार्य किसी भी संस्थान ने नही किया। उन्होंने कहा कि कर्मकार किसी भी संस्थान के हाथ पांव होते हैं। कर्मकारो के साथ ऐसा वर्ताव किसी भी संस्था को शोभा नही देता, उन्होंने कहा कि मैं और मेरे पूरे साथी आप लोगो के साथ हैं। आप जैसा चाहेंगे हम वैसे आप लोगो के साथ हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि में आप लोगो के जज्बे को सलाम करता हु । साथ ही आप लोगो को पूर्व की भांति ही अपना पूरा समर्थन देता हूं, आप जैसा चाहेंगे में वैसा करूँगा और जैसे भी होगा आप लोगो को न्याय दिलवाऊंगा। आप लोग बिल्कुल जायज मांग को लेकर बैठे हैं।
भाजपा के नगर अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम पूर्ण रूप से आप के साथ हैं। अगर कल एस डी एम के समक्ष वार्ता विफल होती है तो आंदोलन बहुत विकृत रूप लेगा ये पूरा शहर होटल प्रबंधक को दिखा देगा कि जन आक्रोश में कितनी ताकत होती है।
यह भी पढ़ें :शहरों में होर्डिगं लगाकर अपराधियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा
आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि हम पहले दिन से ही आप लोगो के साथ है। आप लोगों की मांग जायज है, जब तक होटल प्रबंधक आपकी बहाली नही कर देता तब तक इस आंदोलन को तोड़ा नही जायेगा, हमारा एक शिष्ट मंडल निश्चित रणनीति के तहत जल्द ही एक नया कदम उठाएंगे और होटल प्रबंधक को दिखा देगा कि नाइंसाफी का क्या परिणाम होता है, और उस परिणाम की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और होटल प्रबंधक की होगी। जनहित संस्था के महा सचिव और पूर्व अध्यापक सैनिक स्कूल अशोक साह ने कहा कि होटल प्रबंधक द्वारा किया गया यह कार्य अत्यअधिक निंदनीय है, आपकी जायज मांग के लिए हम सब आपके साथ है।
साथ ही पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल ने कहा कि अब आंदोलन को उग्र रूप देने का समय आ गया है इस प्रकार शांति पूर्ण धरने से अब कुछ नही होने वाला। आपको अपने इस आंदोलन को अब आक्रोशित आंदोलन में परिवर्तित करना होगा। प्रबंधक का यह अड़ियल रवैया अब बर्दाश्त करने योग्य नही है अब हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा और हम सब आप लोगो के साथ कंधे से कंधा मिला के खड़े हैं।
यह भी पढ़ें : भवनों के आवंटन न होने को लेकर शहरी विकास मंत्री को राहुल पुजारी ने सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें : अंग्रेजी विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न
भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री मदन सिंह गैड़ा ने कहा कि होटल प्रबंधक का अड़ियल रवैया अब हमें आक्रोशित और उग्र रूप लेने के लिए मजबूर कर रहा है, अब वो वक्त आ गया है कि होटल प्रबंधक को दिखाना है कि भारतीय मजदूर संघ क्या है । अन्य समर्थन देने वालो में आम आदमी पार्टी के महेश चंद्र आर्या, सभासद भगवत सिंह रावत, गजाला कमाल, भाजपा नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट, भाजपा विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह पडियार, सुरेश चंद्र, तल्लीताल व्यापार मंडल महामंत्री अमनदीप सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश लाल, यूकेडी विधान सभा अध्यक्ष के एल आर्या, नजर अली, आशा कार्यकर्ता विद्या देवी, मंजू साह, माया नेगी, कोषाध्यक्ष पुष्पा रावत, आशा जाटव,ममता भट्ट, विद्यालय संगठन के गोपाल दत्त सनवाल, गोविंद प्रसाद, विकास जोशी, जगदीश प्रकाश, समीर कुमार, सुनील कुमार,हरीश विश्वकर्मा संगठन मंत्री, विजय साह, चंद्र शेखर पांडे जी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : नैनीताल के जंगलों में नहीं थम रहा भीषण आग का सिलसिला, विद्युत आपूर्ति रही ठप
यह भी पढ़ें : सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित
यह भी पढ़ें : वनाग्नि पर रोक के लिए केंद्र से मिले दो हेलीकाप्टर
यह भी पढ़ें : नैनीताल के टैक्सी चालाक ने किया पर्यटन नगरी को शर्मशार , पर्यटक के चुराए रूपये
यह भी पढ़ें : दो दिन के प्रवास पर कुंभ नगरी पहुंचे सरसंघचालक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.