एयर इंडिया की फ्लाइट को पुशबैक देने वाले वाहन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. सोमवार को पैसेंजर्स से भरी एयर इंडिया की फ्लाइट को पुशबैक देने वाले वाहन में अचानक आग लग गई. इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. जिससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. साथ ही फ्लाइट को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा. यह फ्लाइट मुंबई से जामनगर जाने वाली थी. लेकिन इस घटना के बाद विमान ने दोपहर 12.04 बजे उड़ान भरी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआईसी-647 जो मुंबई से जामनगर जाने वाली थी. इस विमान को पुशबैक देने वाले वाहन में अचानक आग लग गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय फ्लाइट में 85 यात्री सवार थे. हालांकि एयरपोर्ट पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. राहत की बात रही कि इस घटना में यात्रियों के साथ-साथ विमान को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

दरसअसल पुशबैक व्हीकल फ्लाइट को धकेलने वाला एक वाहन होता है और इसे एयर इंडिया की फ्लाइट को पुशबैक करने के लिए लाया गया था लेकिन फ्लाइट के पास पहुंचते ही इसमें आग लग गई. हालांकि आग कैसे लगी इन कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि सूत्रों के हवाले से बताया गया कि, पुशबैक वाहन ईंधन भरने के बाद ही लौटा था. इस दौरान विमान में दो बार लगे हुए थे और उनमें अचानक आग लग गई.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page