अजय भट्ट को मिला रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री का प्रभार , प्रधानमन्त्री ने किया मंत्रियों के कार्य विभागों का बंटवारा

अजय भट्ट को मिला रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री का प्रभार , प्रधानमन्त्री ने किया मंत्रियों के कार्य विभागों का बंटवारा

अजय भट्ट को मिला रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री का प्रभार , प्रधानमन्त्री ने किया मंत्रियों के कार्य विभागों का बंटवारा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में आज 43 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट को भी राजयमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी। वहीँ शपथ ग्रहण के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों के कार्य विभागों का भी बंटवारा कर दिया है। अजय भट्ट को रक्षा एवं पर्यटन राजयमंत्री का प्रभार सौंपा गया है। एक बार पुनः रक्षा राजयमंत्री के रूप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व आया है , इससे पूर्व अटल बिहारी बाजपयी के मंत्रिमंडल में बच्ची सिंह रावत को भी रक्षा राजयमंत्री का पदभार मिला था। साथ ही यह भी एक इत्तेफ़ाक़ ही है की दोनों ही रानीखेत विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

वहीँ कानून मंत्री के रूप में किरेन रिजेजू को नया कानून मंत्री बनाया गया है। अनुराग ठाकुर अब नए सूचना एवं प्रसारण मंत्री होंगे। उन्हें युथ अफैर्स और खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी गयी है। धर्मेंद्र प्रधान अब नए शिक्षा मंत्री होंगे। उन्हें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है। नारायण राणे को सुक्ष्म , लघु उद्यम मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। ज्योतिरादित्य सिंदिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। सर्बानंदा सोनोवाल को पोर्ट , शिपिंग एवं आयुष मंत्रालय का प्रभार दिया है। डॉ वीरेंद्र कुमार को सामजिक न्याय मंत्रालय दिया गया है। अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय का भरी भरकम जिम्मा मिला है। इसके साथ ही उन्हें संचार , इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ओ. डी. एल. दोनों ही माध्यमों में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024 तक विस्तारित

मनसुख मंडाविया को नया स्वास्थय मंत्री बनाया गया है। भूपेंद्र यादव नए वन एवं पर्यावरण मंत्री के रूप में कार्य करेंगे। डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भारी उद्योग मंत्री का प्रभार , पशु पति कुमार पारस को फ़ूड प्रोसेसिंग , परषोत्तम रूपला को मतस्य , पशु पालन एवं डेरी , जी किशन रेड्डी को संस्कृति , पर्यटन एवं नार्थ ईस्ट विकास मंत्रालय दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital: अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2024 के खेले गये चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले एवं दो सेमीफाइनल मुकाबले
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page