अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ने शुरू की दत्तोपंत ठेंगड़ी व्याख्यानमाला, सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर उपलब्ध
अंचल पंत , नैनीताल ( nainilive.com )- अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् द्वारा अभिनव पहल करते हुए दत्तोपंत ठेंगड़ी व्याख्यान माला का आयोजन आज से शुरू किया गया है, जिसका सीधा प्रसारण ( live streaming ) सोशल मीडिया के हर मुख्य प्लेटफार्म -फेसबुक , यू ट्यूब , ट्विटर पर उपलब्ध है. रोजाना सायं 6 बजे से शुरू होने वाली यह व्याख्यान माला १ मई तक चलेगी , जिसमे भारत की चुनिंदा वरिष्ठ विधि विशेषज्ञों द्वारा चुनिंदा विधि विषयों पर व्याख्यान दिया जाएगा। सम्पूर्ण भारतवर्ष के अधिवक्ताओं , विधि छात्रों , प्रोफेशनलों , विधि शिक्षकों,एवं आम नागरिकों को विधि विषयों की जानकारी देने के उद्देश्य से यह विशेष व्याख्यानमाला की सोच को मूर्त रूप प्रदान किया गया है.वैसे भी पूरे देश में लागू लॉक डाउन के कारण विधि विषय में जानकारी बढ़ाने और विधि विषय को समझने के उद्देश्य के साथ साथ समय के सदुपयोग को भी इस सीरीज के निर्माणकर्ताओं द्वारा दृष्टिगत रखा गया।
इस व्याख्यानमाला के बारे में बताते हुए हाई कोर्ट नैनीताल उत्तराखंड में अधिवक्ता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,अधिवक्ता परिषद् उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सुयश पंत ( Suyash Pant ) ने बताया की व्याख्यानमाला का पहला लेक्चर पूर्व अटॉर्नी जनरल अशोक देसाई को समर्पित रहा , एवं अधिवक्ता पार्थिव गोस्वामी द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. आज की व्याख्यानमाला में सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता साजन पूवय्या ( Sajan Poovayya ) द्वारा डिजिटल युग में अधिवक्ता – सर्वव्यापी महामारी में उतोतपाद ( Lawyers in a digital world – byproduct of a Pandemic) विषय पर दिया गया।
व्याख्यानमाला सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध है, एवं इच्छुक लोग नीचे दिए लिंक के जरिये इस सीरीज से जुड़ सकते हैं : youtube पर : https://www.youtube.com/channel/UCw4jQkTpfcScithx_Jl4PKg)
फेसबुक पर: (https://www.facebook.com/pages/category/Community-Service/Akhil-Bharatiya-Adhivakta-Parishad-103086628048177/) एवं ट्विटर ( twitter link) : (https://twitter.com/AdhivaktaP?s=08)
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.