सभी विभाग मानसून सीजन से पहले अपनी तैयारियां कर लें पूरी – डा0 धन सिह रावत
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com) – सूबे के उच्चशिक्षा, आपदा प्रबंधन एवं सहकारिता मंत्री डा0 धन सिह रावत ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में आपदा के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली। श्री रावत ने कहा सभी विभाग मानसून सीजन से पहले अपनी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होने जिलाधिकारी धीरज सिह गर्ब्याल को निर्देश दिये कि पर्वतीय आपदा ग्रस्त क्षेत्रों मे होर्डिग्स लगवाये उसमे टाॅल फ्री नम्बर, अधिकारी का नाम अंकित हो जिससे आम आपदा ग्रस्त क्षेत्रवासी इन नम्बरों पर फोन कर सूचना देने पर तत्काल प्रभावित आपदा ग्रस्त लोगों को त्वरित सुविधा मिल सके। डा0 रावत ने कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार को जनपद में सूखाग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे करने के निर्देश दिये ताकि किसानों को ससमय राहत दी जा सके। उन्होने कहा कि सरकार शीघ्र ही प्रदेश मंे आपदा शोध संस्थान खोलने जा रही है।
श्री रावत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भगीरथी जोशी को निर्देश दिये कि पर्वतीय क्षेत्र मे जितने भी पीएससी व सीएससी सेन्टर है उन सेन्टरों मेे अल्ट्रासाउन्ड मशीन, बैड, उपकरण आदि क्रय कर लिये जांए ताकि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को इस व्यवस्था का लाभ ससमय इलाज मिल सके। श्री रावत ने कहा आपदा के लिए टोल फ्री नम्बर 1070 जारी कर दिया गया है, जिसमें 24 घंटे आपदा के सम्बन्ध मे सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा, ताकि तत्काल टीम मौके पर पहुचकर आपदा के कार्यो मे जुट जायेगी। श्री रावत ने कहा आपदा को देखते हुये सरकार द्वारा दो हैलीकाप्टर पिथौरागढ व गौचर में आपातकालीन स्थिति के लिए रखे जायेंगे साथ ही सरकार पर्वतीय क्षेत्रो के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आपदा यूनिट स्थापित करने जा रही है। इन यूनिट मे स्थानीय व्यक्ति को रखा जायेगा। डा0 रावत ने कहा कि जंगल मे लगी आग को लेकर सरकार संजीदा है। भारत सरकार द्वारा कुमाऊ एवं गढवाल जनपदों मे आग बुझाने हेतु एक-एक हैलीकाप्टर मिल चुका है। कुमाऊ मे विजिविल्टी कम होने की वजह से कार्य प्रारम्भ नही हो सका है लेकिन स्थिति सामान्य होते ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। गढवाल के आगग्रस्त क्षेत्रों में हैलीकाप्टर द्वारा आग बुझाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। उन्होेने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देेश दिये हंै कि जनपद मे जिन क्षेत्रों मे आग लगी है वहां पर आग तुरन्त बुझाई जाए।
यह भी पढ़ें : अभी -अभी : आमने -सामने की टक्कर में स्कूटी और जीप चालक पहुंचे कोतवाली
यह भी पढ़ें : जिला बार के नामांकन पत्रों की जांच पूरी सभी आवेदन वैध
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में मिले 14 कोरोना मरीज, जज फार्म समेत 5 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा
बैठक में विधायक नवीन दुम्का,जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, संयुक्त मजिस्टेट प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल, उपजिलाधिकारी विवेक राय,अनुराग आर्य,ऋचा सिह, एसई पीडब्लूडी अशोक कुमार, जलसंस्थान विशाल सक्सेना, उद्यान अधिकारी भावना जोशी के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मनाया स्थापना दिवस
यह भी पढ़ें : सफाई कर्मचारियों का दूसरे दिन भी जारी रहा सांकेतिक धरना
यह भी पढ़ें : मनु महारानी होटल के आंदोलनरत कर्मचारियों की एसडीएम के साथ त्रिपक्षीय बैठक रही बेनतीजा
यह भी पढ़ें : कोरोना ब्रेकिंग – उत्तराखंड के चार जिलों के न्यायाधीश पाए गए कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने किया माॅक ड्रिल का आयोजन
यह भी पढ़ें : कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.