अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा छात्रों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल ने प्रांत सह-संगठन मंत्री विक्रम फरस्वान के नेतृत्व में आज कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति से मुलाकात कर विश्वविद्यालय में आ रही समस्याओं व छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया को पुनः संचालित करने की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की गयी कि पिछले 3 वर्षों से एनसीसी एनएसएस के विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों को नहीं दिए गए हैं जिसके लिए कुलपति से निवेदन किया गया।

कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में शिथिलता व परीक्षाओं का समय जो 2 घंटे कर दिया गया था उसको पुनः 3 घंटे किए जाने के संबंध में वह अगले सत्र से शुरू किया जाए। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की प्री पीएचडी की परीक्षा दिनांक 13 को संपादित होने जा रही है जिस दिन IUAC की परीक्षा भी है वह जिसके तुरंत पश्चात सीएसआईआर यूजीसी की नेट की परीक्षा भी होने जा रही है। छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय की Pre-PHd.रिसर्च परीक्षा को पीछे करने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत

उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं , जिसको दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन चुनाव की स्थिति को स्पष्ट किया जाए जैसा कि कोरोना महामारी के चलते इन छात्रसंघ चुनावों को स्थगित किया गया था जिसका विद्यार्थी परिषद ने उस समय स्वागत किया था लेकिन आज जहां स्थिति सामान्य हो गई है ऐसे में राजस्थान मध्य प्रदेश असम में छात्रसंघ चुनाव संपादित करा लिए गए हैं तो उत्तराखंड में भी छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान

वहीँ छात्र नेताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर भी ज्ञापन में ह्यां आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को इसलिए लागू किया गया था कि विद्यार्थियों को अपने रुचि अनुरूप विषयों को पढ़ने का मौका दिया जा सके मगर पीएनजी कॉलेज रामनगर में विद्यार्थियों को मनचाहे विषय नहीं देना वह सीटें रिक्त ना होने का बहाना बनाया जा रहा है जबकि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों को मनचाहे विषय देने की कृपा करें।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार

छात्र नेताओ के आज कुलपति को दिए ज्ञापन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मेहरा, प्रदेश सह मंत्री रचित उपरेती, कुमाऊ सह संयोजक शिखर भट्ट,सुमित बहादुर पाल ,विभाग संयोजक कमलेश भट्ट, जिला संगठन मंत्री नैनीताल दीपक रावत,
जिला संयोजक सूरज रमोला, नगर मंत्री नैनीताल मोहित पतं, शुभम कुमार, श्वेता रावत,राजेश उपरेती, किंतु तिवारी, Dinesh Rawat आदि उपस्थित रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page