उत्तराखंड के सभी महाविद्यालायों को इण्टरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जायेगा 2 अक्टूबर तक – डाॅ.धन सिंह रावत
हल्द्वानी (nainilive.com )- उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा निदेशालय में उच्च शिक्षा विभाग की गहनता से समीक्षा की। निर्धारित कार्यक्रमानुसार उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धनसिंह रावत शुक्रवार को उच्च शिक्षा निदेशालय पहुॅचे, जहाॅ पर निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : नीट और जेईई की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन
समीक्षा के दौरान डाॅ.रावत ने निर्देश दिए कि महाविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का प्रस्ताव अतिशीघ्र शासन को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निदेशालय स्तर पर कोई भी कार्य अनावश्यक लम्बित न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जो कार्य एवं दायित्व सौंपे गये हैं, उन सभी कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन समय से हो तथा कार्यों में अनावश्यक विलम्ब न हो। श्री रावत ने कहा कि 2 अक्टूबर तक सभी महाविद्यलायों को इण्टरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जायेगा। इसके साथ ही सभी महाविद्यालयों को और अधिक सुविधाओं के साथ ही साधन सम्पन्न बनाया जायेगा।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के आने से ही सियासी दल बीजेपी में आ रही है बेचैनी नजर
डाॅ.रावत ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री श्री गजराज बिष्ट, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ.कुमकुम रौतेला, उप निदेशक डाॅ.राजीव रतन, सहायक निदेशक डाॅ.एचएस नयाल, कुलपति उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी प्रो.ओपीएस नेगी के अलावा प्राचार्य एमबीपीजी काॅलेज प्रो.बीना खण्डूरी, प्राचार्य प्रो.शाशि पुरोहित, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उच्च शिक्षा प्रदीप पन्त आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : मां नंदा-सुनंदा लौट गई अपने ससुराल,लोगो ने दी अश्रुपूर्ण विदाई
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.