बाहरी राज्यों से पहाड़ लौट रहे लोग जागरूकता का परिचय दें:महिला ग्राम प्रधान सुनीता पालीवाल की अपील

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , अल्मोड़ा/नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना वैश्विक महामारी से शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं। आजीविका की खोज में पहाड़ से पलायन कर चुके युवा समेत पर्वतीय क्षेत्रों के लोग इन दिनों कोरोना वायरस के भय से गांव वापस लौट रहे हैं। ऐसी स्थिति में शासन-प्रशासन स्तर पर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, लेकिन बाहरी राज्यों से पहुंचने वाले लोगों को भी इसका विशेष ध्यान देना होगा। अल्मोड़ा जिले के ग्राम पंचायत गुणादित्य स्वाड़ी की ग्राम प्रधान सुनीता पालीवाल ने स्थानीय लोगों से जागरूकता का परिचय देने की अपील की है।


अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में इस बीच दिल्ली, मुंबई, गोवा, पूणे, पंजाब समेत अन्य स्थानों पर नौकरी कर रहे युवा गांव लौट रहे हैं। हालांकि ग्राम पंचायत स्तर पर पहाड़ लौट रहे लोगों से होम क्वारंटाइन रहने की अपील की जा रही है। लेकिन बावजूद इसके कई लोग लॉकडाउन अवधि के दौरान होम क्वारंटाइन को बेड़िया समझ रहे हैं, जोकि सकारात्मक सोच नहीं है। इस दौरान लगातार लॉकडाउन नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत गुणादित्य स्वाड़ी की ग्राम प्रधान सुनीता पालीवाल तथा सामाजिक कार्यकर्ता जीवन पालीवाल ने बाहरी क्षेत्रों से लौट रहे लोगों से जानकारी मुहैया कराते हुए घरों पर ही रहने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही गांव लौटने को कहा है। जिससे महामारी के इस दौर में ग्रामीण क्षेत्रों को सुरक्षित रखा जा सके। प्रधान सुनीता ने कहा कि गांव में सेनेटाइजेशन के साथ ही मास्क वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही ग्रामीणों को सस्ते गल्ले के जरिए राशन वितरण भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र सुरक्षित हैं, लेकिन क्षेत्र को लंबे समय तक जागरूकता के जरिए ही सुरक्षित रखा जा सकता है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page