नैनीताल सहित कुमाऊं में हुई टैक्सीयों की बेमियादी हड़ताल, पर्यटकों सहित आम यात्री हुए परेशान , देखें वीडियो

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल सहित पूरे कुमाऊं मंडल में टैक्सी चालक हड़ताल पर चले गए हैं। टैक्सी चालकों द्वारा बेमियादी हड़ताल की घोषणा के चलते पूरे कुमाऊं मंडल में यातायात और परिवहन व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गयी है। दरअसल परिवहन विभाग द्वारा टैक्सी वाहनों की फिटनेस व्यवस्था का जिम्मा निजी हाथों में सौंप दिया है। टैक्सी चालाक एवं मालिकों सहित यूनियन का आरोप है की निजी फिटनेस केर्न्द्रों पर उनसे मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है , जिस पर परिवहन विभाग मौन है.

नैनीताल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष पंकज तिवारी ( पाम भाई ) ने वार्ता में बताया की परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस के लिए घोषित 1500 रूपये के एवज में वाहन चालकों से 10 से 12 हजार रूपये तक वसूले जा रहे हैं। उन्होंने इसे सरासर उत्पीड़न बताते हुए कहा की एक आम टैक्सी मालिक और चालक के लिए फिटनेस की इतनी रकम चुकाने के बाद भी काम संतोषजनक नहीं हो रहा है। निजी केंद्र द्वारा खुलमखुल्ला लूट मचाई जा रही है। उन्होंने कहा की हमने बीते 18 जनवरी को ही डीएम नैनीताल को ज्ञापन सौंप कर इस खुली लूट का जिक्र किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इसी को लेकर आज पूरे कुमाऊं मंडल में टैक्सी संचालन बाधित रहा और टैक्सी चालाक एवं मालिक बेमियादी हड़ताल पर चले गए। इससे नैनीताल आये पर्यटकों सहित यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोडवेज बसों में भी सीट को लेकर मारामारी देखने को रही। रोडवेज बसों की भी सीमित संख्या के कारण दूरदराज से आये यात्री परेशान नजर आये वहीँ प्रशासन के इंतजाम भी सीमित ही दिखे। तल्लीताल डाँठ सहित हल्द्वानी और भोवाली रोड में भी गाड़ियों को रोकने से जाम की स्तिथि बनी रही।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page