अम्फान तूफान के तट से टकराते ही मचाई तबाही, सैकड़ों पेड़ उखड़े, 2 की मौत, कई लापता

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com)-  भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान लैंडफॉल कर चुका है, यानी धरती से टकरा चुका है. तटों से टकराते ही इसने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. चंद मिनटों में सैकड़ों पेड़ जड़ों से उखड़ गए हैं. तूफान की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं कई लापता हैं.उधर, बंगाल के कई शहरों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात की गति 155-165 से लेकर 185 तक हो सकती है. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश शुरू हो गई है. कोलकाता के समीपवर्ती दक्षिण 24-परगना जिले और पूर्वी मिदनापुर के तटीय भाग दीघा और हल्दिया में नामखाना, फ्रेजऱगंज, सागर द्वीप और काकद्वीप जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश शुरू हो गई है.

ओडिशा के IAS SRC प्रदीप कुमार जेना ने बताया कि अम्फान ने सागर द्वीप में दोपहर 2:30 बजे लैंडफॉल करना शुरू किया था जो शाम 3.08 बजे तक खत्म होने का अनुमान है. इसके कहर के चलते यहां बहुत ज्यादा संख्या में पेड़ उखड़ चुके हैं. बिजली के तार, फसलें,टेलिकॉम और इमारतों को नुकसान पहुंचा है. टीमें मरम्मत के काम में जुट गई हैं.

समुद्र से उठीं 5 फीट ऊंची लहरें

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि समुद्र में तीन से पांच मीटर तक ऊंची लहरें उठ रही हैं. तूफान के कारण पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों में तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ गए हैं. बिजली के खंबे गिरने से कस्बों और गांवों में स्थितियां खराब हो गई हैं.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page