भीमताल में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता मनोज साह ने समर्थकों संग छोड़ी पार्टी , दिया इस्तीफ़ा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड में चुनावी गर्मी तेज होते ही भाजपा ने टिकट की घोषणा कर बढ़त तो बना ली , लेकिन पार्टी के भीतर उपजे असंतोष को थामने में वह नाकाम लग रहे हैं। नैनीताल में दिनेश आर्या के बगावती तेवरों के बाद अब पार्टी के भीमताल सीट से दावेदार और पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष भाजपा रहे मनोज साह ने बगावती तेवर अपनाते हुए पार्टी से अपने सैकड़ों समर्थकों के संग इस्तीफ़ा दे दिया है।

मनोज साह भीमताल विधानसभा से पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार थे एवं बीते कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रीय थे। वहीँ पार्टी ने अभी २ महीने पहले पार्टी में शामिल निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा को भीमताल विधानसभा से टिकट दे दिया , जिसके बाद से ही मनोज साह नाराज चल रहे थे। ऐसे में आज भीमताल में अपने सैकड़ों समर्थकों से राय शुमारी के बाद उन्होंने समर्थकों सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है की राम सिंह कैड़ा की आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ना तय हैं।

यह भी पढ़ें 👉  असम केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजीव मोहन पंत ने डीएसबी परिसर में छात्रों से किया संवाद

मनोज साह की पार्टी में वरिष्ठता के साथ साथ संघ से करीबी भी टिकट मिलने की आस में प्रबल भूमिका में थी तो साथ ही सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी , पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं संगठन में तगड़ी पकड़ को टिकट पक्का मिलने के रूप में देखा जा रहा था , लेकिन २ महीने पहले पार्टी में शामिल हुए निर्दलीय विधायक को टिकट देकर पार्टी ने जो निर्णय लिया , उससे वह आहत हुए। कार्यकर्ताओं को अपने उद्बोधन में भी उन्होंने जिक्र किया कि निर्दलीय विधायक अलावा अगर पार्टी ने संगठन के अन्य दावेदारों गोविन्द सिंह बिष्ट , मुकेश बोरा , आशा रानी या कोई मंडल अध्यक्षों में से भी किसी को टिकट दिया होता , तो भी वह पार्टी के इस निर्णय का सम्मान करते।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने हल्द्वानी प्रवास के दौरान सुनी आम जनमानस की समस्याएं , दिए तत्काल अधिकारियों को निर्देश
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page