सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न, एयर मार्शल कपूर रहे मुख्य अतिथि

Share this! (ख़बर साझा करें)

भवाली ( nainilive.com )- सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सेंट्रल एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल आर जी के कपूर रहे । जिनके यहां पहुचने पर विद्यालय के छात्रों द्वारा उनका गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। यहां विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने मुख्य अतिथि को विद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी ।

यहां विद्यालय के छात्रों ने मार्च पास्ट बैंड डिस्प्ले मास पी टी डंबल पी टी ट्रैक इवेंट सहित जिमनास्टिक कर अपनी प्रस्तुति दी । वही विद्यालय की गर्ल्स कैडेट्स ने एरोबिक्स का शानदार प्रदर्शन किया । कैडेट प्रियांशु पांडेय ने बैंड डिस्प्ले पर उत्कृष्ट प्रस्तुति दी । यहां विद्यालय का वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2023 भी सम्पन्न हुआ । सर्वश्रेस्ठ एथलीट का खिताब सीनियर जूनियर व सब जूनियर वर्ग में क्रमशः सन्नी कुमार प्रशांत व दिव्यांशु कुमार के नाम रहा । बालिका वर्ग में रिया नेगी सृष्टि बमेठा को मिला ।अंतर अंतरसदनीय प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग की एथलेटिक ट्राफी सिंह सदन के नाम रही । वही जूनियर वर्ग की ट्राफी कुश सदन को दी गयी सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट व पी टी की ट्राफी कुमाऊँ सदन को मिली ओवरऑल विजेता की ट्राफी सिंह सदन को दी गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  जिला बार संघ नैनीताल अध्यक्ष मनीष जोशी का बड़ा बयान -जन भावनाओ और संघर्षो से बना है राज्य, हर किसी को करना चाहिए सम्मान -

मुख्य अतिथि मार्शल आर जी के कपूर ने अपने संबोधन में छात्रों का हौसला बड़ाते हुवे कहा कि सैनिक स्कूल केवल शिक्षा के साथ छात्र छात्राओं का सर्वागीण विकास करता है । कहा कि खेल हमारे भीतर अनुशासन के साथ आत्मविश्वास भी पैदा करता है जो छात्र छत्राओं के व्यक्त्तिव का व्यापक विकास विकसित करने में मददगार होता है । मुख्य अतिथि ने विद्यालय के अनुशासन की तारीफ करने के साथ ही कैडेट्स से सशस्त्र में शामिल होने के लिये ईमानदारी व अनुशासित होने के लिये प्रेरित किया । वही विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने अपने संबोधन में विद्यालय के कैडेट्स को संयमित व कठोर परिश्रम करने वाला बताया । कहा कि कठोर परिश्रम से ही वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है । कार्यक्रम का समापन विद्यालय के कप्तान कैडेट शाश्वत राय ने किया ।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने किया रामगढ-श्यामखेत-मुक्तेश्वर क्षेत्र का निरीक्षण, किया समस्याओं का समाधान

इस दौरान विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप – प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन वरिष्ठ अध्यापक श्री आर. के. पाण्डे, श्री के. एन. जोशी उद्घोषक श्रीमती रतना नेल्सन ओ. बी. ए. एवं समस्त सैनिक स्कूल परिवार उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जनपद के सभी मदिरा फुटकर अनुज्ञापी निर्धारित अंकित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री करें- जिला आबकारी अधिकारी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page