महिला सुरक्षा के तहत नैनीताल पुलिस की एक और कार्यवाही, ग्राम प्रधान बहू के साथ मारपीट करने वाले सास, ससुर व देवर गिरफ्तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- दिनांक 08.07.23 की रात्रि के समय श्री मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट को श्रीमती रेनू ग्राम प्रधान हल्सो कोरड बेतालघाट द्वारा सूचना दी गई कि मेरे सास, ससुर व देवर मेरे बाल पकड़कर घसीट रहे है व मेरे साथ मारपीट गालीगलौच कर रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु थाने से म0उ0नि0 मेहनाज अंसारी, कानि0 दीपक सिंह मय सरकारी वाहन मय उपनल चालक जगदीश पपोला को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर महिला ग्राम प्रधान की सास, ससुर व देवर को काफी समझाने का प्रयास किया गया परन्तु ग्राम प्रधान रेनू के सास, ससुर व देवर द्वारा पुलिस के सामने ही ग्राम प्रधान रेनू के साथ मारपीट व गालीगलौच करते हुये बाल पकड़ कर घसीटने लगे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मगण द्वारा ग्राम प्रधान का बचाव किया गया तो सास, ससुर व देवर ने पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर पुलिस के साथ भी अभद्रता करने लगे जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर अभियुक्त पुष्कर चन्द्र पुत्र लच्छी राम, अभियुक्त अनिल चन्द्र पुत्र पुष्कर चन्द्र, अभियुक्त माधवी देवी पत्नी पुष्कर चन्द्र निवासीगण हल्सो कोरड बेतालघाट जनपद नैनीताल
को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

पुलिस टीम द्वारा पीड़िता रेनू ग्राम प्रधान हल्सो कोरड को मौके से रेस्क्यू कर शरीर पर आयी चोट से दर्द के कारण उपचार हेतु तत्काल सरकारी अस्पताल बेतालघाट दाखिल किया गया। अस्पताल में पीडित ग्राम प्रधान का मेडिकल परीक्षण भी किया गया। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों को थाना बेतालघाट लाकर उनके विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने पर एफआईआर न० 12/23 धारा 186/189/323/324/332/353/506 /34 भादवि व पीडिता श्रीमती रेनू ग्राम प्रधान हल्सो करोड़ की तहरीर के आधार पर एफआईआर न0 13/23 धारा 323/504/506/509/354A/498A भादवि पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page