एक और भारतीय छात्र को कीव में लगी गोली

Share this! (ख़बर साझा करें)

कीव ( nainilive.com )- यूक्रेन -रूस के बीच चल रही जंग में यूक्रेन जंग की आग में जल रहा है. रूस के हमले से अब तक इसके 10 से ज्यादा शहर बर्बाद हो चुके हैं. इस बीच यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह कीव में एक और भारतीय छात्र को गोली लगी है. गोली उस वक्त चली, जब छात्र भारत लौटने के लिए निकला था. ऐसे में इलाज के लिए छात्र को कीव लौटना पड़ा. बता दें कि इस जंग में अब तक 1500 यूक्रेनी घायल हो चुके हैं.

Share this! (ख़बर साझा करें)

कीव ( nainilive.com )- यूक्रेन -रूस के बीच चल रही जंग में यूक्रेन जंग की आग में जल रहा है. रूस के हमले से अब तक इसके 10 से ज्यादा शहर बर्बाद हो चुके हैं. इस बीच यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह कीव में एक और भारतीय छात्र को गोली लगी है. गोली उस वक्त चली, जब छात्र भारत लौटने के लिए निकला था. ऐसे में इलाज के लिए छात्र को कीव लौटना पड़ा. बता दें कि इस जंग में अब तक 1500 यूक्रेनी घायल हो चुके हैं.

पोलैंड में मौजूद केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने बताया कि हम ज्यादा से ज्यादा भारतीय छात्रों की वतन वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं. घायल छात्र के बारे में पता किया जा रहा है. हम इस पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले बुधवार को एक भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत हुई थी, वह पंजाब का रहने वाला था. वहीं बीते दिन यानी मंगलवार को एक हवाई हमले में खारकीव में भारतीय छात्र की मौत हुई, जो कर्नाटक का रहने वाला था.

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों को लाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत गुरुवार को वायुसेना सहित 19 उड़ानों के जरिये 3726 लोगों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से स्वदेश लाया गया. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत गुरुवार को भारतीयों को बुखारेस्ट से 8, बुडापेस्ट से 5, सुसिआवा से 2, कोसेस से 1 और रेजेजॉ से 3 उड़ानों में लाए गए. ये उड़ानें दिल्ली, मुंबई, हिंडन आदि एयरपोर्ट पर उतरीं. एडवाइजरी जारी होने के बाद से ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 17,000 भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page