अतिक्रमण की जद में आ रहे कारोबारियो के साथ पदयात्रा कर कारोबारियो को सरकार से राहत देने की अपील – डाo हरीश सिंह बिष्ट

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- दो गांव, वीरभट्टी , रानीबाग, ज्योलिकोट गेठिया के कारोबारियो ने पदयात्रा कर सरकार से राहत देने की माग की । साथ ही राहत न देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली । प्रशासन द्वारा लगातार इन स्थानों पर अतिक्रमण को लेकर कारोबारियो को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसको लेकर आज ब्लॉक प्रमुख भीमताल डा0 हरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में विरोध यात्रा निकाल कर सरकार से आग्रह किया की सरकार इन कारोबारियो के लिए कोई नई नीति लाए ।

विभिन्न क्षेत्रों के दुकानदारों द्वारा ब्लाक प्रमुख डा0 हरीश सिंह बिष्ट के साथ चिन्हित अस्थाई दुकानों/ व्यावसायिक प्रतिस्थानों को बचाने के सम्बन्ध में छेत्र के ग्रामीणों दुकानदारों के साथ पदयात्रा कर लोगों को जागरूक किया व अपना रोजगार चला रहे दुकान कारोबारीयो को राहत देने की माग की ।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

डा0 हरीश सिंह बिष्ट ने कहा कि करीब 25हजार से ज्यादा दूकान और आवासीय भवन इस चपेट में आ सकते हैं । इन दुकानों से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे एक लाख लोगो पर इसका सीधा असर पड़ेगा, इनका रोजगार छीन जायेगा। कई लोगो ने इस रोज़गार के लिए बैंको से लोन लेकर रोजगार चला रहे हैं इन लोगो का क्या होगा । व्यवसाइयो के पास बिजली, पानी कनेक्सन फूड लाइसेंस है। किसी न किसी कानून के तहत ही व्यापार कर रहे होंगे । इन व्यापारियों से जिला पंचायत व नगर पंचायत टैक्स वसूलते है जिससे सरकार की आय बढ़ती है । सरकार इन्हें इस तरह से उजाड़ती है तो यह रोजगार करने वालो के लिए बडा दुर्भाग्य है । यह लोग पीढ़ियों से अपना रोजगार चला कर गुजर बसर कर रहे हैं । दूरस्थ सड़क विहीन ग्रामीणों का पलायन इन सड़क किनारों तक ही अपना रोजगार चलाने के लिए होता है । अगर सरकार इनको हटाती है तो इनके परिवार पर गहरा संकट आ जायेगा । कोरोना काल में अधिकाश लोग शहरो से रोजगार छोड़ इन सड़क किनारे से अपना रोजगार कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, इनको उजाड़ने से पलायन भी बड़ेगा । पर्यटकों के लिए भी इन दुकानों से भोजन पानी की उपलब्धता होती है ।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन

सरकार एक और महिलाओं व स्वय सहायता समूहों को आउटलेट व अन्य माध्यमों से रोजगार करने को कह रही है दूसरी तरफ अतिक्रमण के नाम पर इनको हटाया जा रहा है सरकार को इन छोटे कारोबारियो के लिए जनहित में कानून बनाना चाहिए सभी से इस पदयात्रा में सहयोग देने की अपील की । इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी महेश शर्मा ,हिमांशु पांडे, जीवन चंद , मनोज चनियाल ,शेखर भट्ट ,राम दत्त ,अमित कुमार ,संतोष ढैला जीवन चंद्र, जनप्रतिनिधिगण , ग्रामीण दुकान कारोबारी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page