पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में सेना ने किया तख्तापलट, हिरासत में राष्ट्रपति

Share this! (ख़बर साझा करें)

नियामी पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में सेना ने तख्तापलट करने का दावा किया है. नाइजर सेना ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेंका है. उन्होंने राष्ट्रपति बजौम को कैद कर लिया है. वहीं यूएन और अमेरिका के हस्तक्षेप पर सैनिकों ने आपत्ति जताते हुए धमकी भी दी है. विदेशी मीडिया के मुताबिक सैनिकों ने राष्ट्रीय चैनल पर आकर नाइजर में तख्तापलट का एलान किया है.

कर्नल अमादौ अब्द्रमाने अपने साथी सैनिकों और अधिकारियों के साथ टीवी पर आए और बजौम की सरकार को पलट देने का एलान किया. कर्नल ने टीवी पर लाइव आकर कहा कि देश की खराब हो रही सुरक्षा व्यवस्था और खराब शासन के चलते हम राष्ट्रपति शासन को खत्म कर कर रहे हैं. नाइजर के बॉर्डर सील हैं. अब न तो कोई देश से बाहर जा सकता है और न ही बाहर देश में प्रवेश कर सकता है. पूरे देश में कर्फ्यू है. सरकारी अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही देश की सारी सरकारी संस्थानों को भी निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

सबसे पहले प्रेसिडेंशियल गार्ड के सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को हिरासत में लिया गया. इसके बाद स्पष्ट रूप से नाइजर में तख्तापलट की सूचना दी गई. राष्ट्रपति के एक सूत्र ने कहा, विशिष्ट प्रेसिडेंशियल गार्ड के असंतुष्ट सदस्यों ने बुधवार को राजधानी नियामी में राष्ट्रपति के आवास और कार्यालयों तक पहुंचने के हर रास्ते को बंद कर दिया और फिर जब बात नहीं बनी तो राष्ट्रपति को रिहा करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक कर्नल मेजर अमादो अब्द्रामाने ने नौ अन्य वर्दीधारी सैनिकों से घिरे हुए एक टेलीविजन संबोधन में कहा, ‘हम, रक्षा और सुरक्षा बलों ने…राष्ट्रपति बज़ौम के शासन को समाप्त करने का फैसला किया है.’ उन्होंने कहा कि देश में सभी संस्थान निलंबित कर दिए जाएंगे, सीमाएं बंद कर दी जाएंगी और अगली सूचना तक देश भर में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. पश्चिमी अफ़्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय (इकोवास) और अफ़्रीकी संघ दोनों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे तख्तापलट की कोशिश बताया है.

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

ECOWAS के प्रमुख ने कहा कि बेनिन के राष्ट्रपति पैट्रिस टैलोन कर्नल मेजर अमादो और राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम के बीच मध्यस्थता करने के लिए नाइजर जा रहे थे. नाइजीरियाई राष्ट्रपति के साथ बुधवार को अबुजा में एक बैठक के बाद, संकट को हल करने के लिए दोनों पक्षों से बात करने के लिए राष्ट्रपति टैलोन के गुरुवार को नियामी पहुंचने की उम्मीद थी. नाइजीरियाई नेता ने कहा कि राष्ट्रपति टैलोन समझौते की नियत से राष्ट्रपति गार्ड और बजौम के बीच चल रही तकरार में मध्यस्थता करेंगे. बता दें कि बजौम को 2021 में गरीबी और पुरानी अस्थिरता के इतिहास से जूझ रहे देश की कमान संभालते हुए चुना गया था.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page