एक की पुरानी रंजिश के चलते 04 दोस्तो ने रची हत्या की साजिश, नैनीताल पुलिस ने मात्र 6 घंटे में किया निर्मम हत्या का सफल अनावरण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- भवाली में आज सवेरे एक नग्न अवस्था में शव मिलने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आज दि0 21/12/2021 की प्रातः 5.00 बजे थाना भवाली में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का खून से लथपथ नग्न शरीर भवाली के नैनीबैण्ड तिरछाखेत रोड पर पड़ा है। सूचना मिलते ही SHO भवाली संजय सिंह गर्ब्याल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना कर झाड़ियो में फेंके हुए मृतक के शव की पहचान नवीन चन्द्र आर्या, पुत्र स्व0 रामलाल, निवासी तल्ला तिरछाखेत भवाली नैनीताल उम्र 52 वर्ष के रूप में की गयी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना भवाली में FIR NO-78/2021, धारा 302 IPC में अभियोग पंजीकृत किया गया।


इस हत्याकांड की घटना के कारण नगर में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। उक्त सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार घटना के त्वरित अनावरण हेतु डॉ श्री जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल एवं क्षेत्राधिकारी भवाली श्री प्रमोद कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना भवाली एवम नैनीताल पुलिस की फोरेन्सिक टीम, डॉग स्क्वाड टीम व सर्विलांस सहित 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया।


गठित पुलिस टीम के द्वारा घटना से संबंधित अलग-अलग पहलुओं के आधार पर घटनास्थल की ओर जाने वाले सभी संभावित सीसीटीवी कैमरो का गहनता से निरीक्षण किया गया , जिसमें चार युवकों को मृतक नवीन चंद्र आर्य के साथ जाते हुए देखा गया। जिस आधार पर उक्त चारों युवकों की धरपकड़ हेतु त्वरित गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। जिन्हे मुखबिर की सूचना के आधार पर फरसौली रोडवेज स्टेशन के पास से आज 21/12/21 को ही समय 16.10 बजे गिरफ्तार किया गया। चारों युवक घटना के पश्चात भवाली क्षेत्र से फरार होने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहित , आकाश , निलेश , राजेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक नवीन चंद्र आर्या से एक युवक की पुरानी रंजिश थी, घटना को अंजाम देने के लिए अपने 03 अन्य दोस्तों के साथ मृतक नवीन चंद्र आर्या के साथ शराब पिलाने के बहाने नैनीबैंड तिरछाखेत रोड की ओर लेकर आए थे और शराब पीने के बाद नशे में ही उनके द्वारा पत्थर से उसकी निर्मम हत्या कर फरार हो गए।

अभियुक्त गणो की निशानदेही पर पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त पत्थर व अभियुक्त गणो के खून लगे कपड़े आदि बरामद कर लिये गये हैं ।
उक्त सनसनीखेज हत्याकांड के मात्र 06 घंटे के भीतर अनावरण करने परपुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ रेंज द्वारा 5000/- रू0 , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2500/- व पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात महोदय द्वारा 1000/- रू0 पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गयी है ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page