आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही प्रशासन आया एक्शन में, तुरंत हटाई जाने लगी प्रचार सामग्री

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा के तत्काल बाद 24 घंटे के अंदर किसी भी शासकीय कार्यालय भवन, परिसर जिसमें राजकीय कार्यालय स्थापित है आदि में किसी भी प्रकार के राजनैतिक पोस्टर, पंपलेट, बैनर, झण्डा, होर्डिंग्स, वॉल पेंटिंग एवं कटआउट आदि सभी हटाए जाएंगे, 48 घंटे के अंदर रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, एयरपोर्ट, रोडवेज, सरकारी बस, विद्युत/टेलीफोन पोल, नगर निगम/नगर पालिका आदि से और 72 घंटे के अंदर विभिन्न जन संपत्तियों से सभी प्रकार की अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाई जाएगी।

नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता/अपर जिलाधिकारी, नैनीताल शिव चरण द्विवेदी ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि यथासमय जिन-जिन स्थानों पर अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्रियां लगी हुई हैं/स्थापित हैं, उनको चिन्हित कर लें। निर्वाचन की घोषणा के पश्चात निर्धारित समयानुरूप (24/48/72 घंटे में) कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता/अपर जिलाधिकारी नैनीताल को सूचित करें ताकि समयान्तर्गत कृत कार्यवाही से भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड को भी ससमय सूचित किया जा सके।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page