आशा फाउंडेशन ने ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर निकाली रैली

Share this! (ख़बर साझा करें)
नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति आज रविवार 8 अक्टूबर, 2023 को आशा फाउंडेशन द्वारा कैंसर जागरूकता पर एक गुलाबी रैली का आयोजन किया गया जिसमें नैनीताल के कई स्कूलों के छात्रों और बी डी पांडे अस्पताल, नैनीताल की नर्सिंग स्कूल टीम के लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस रैली को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश श्री विपिन सांघी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

रैली को सम्बोधित करते हुए मुख्य न्यायधीश श्री विपिन सांघी ने आशा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहीम की सराहा की। रैली डीएसए ग्राउंड, फ्लैट्स, नैनीताल से शुरू हुई और मॉल रोड, नैनीताल का चक्कर लगाने के बाद वापस डीएसए ग्राउंड, फ्लैट्स, नैनीताल पहुंची, जहां इसका समापन हुआ और एक बैठक में तब्दील हो गई।

रैली/सभा में भाग लेने वाले प्रमुख व्यक्तियों में आशा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष आशा शर्मा जी, बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री अनिल शर्मा, डॉ. अजय रावत, उनकी पत्नी सुषमा रावत, श्री मारुति शाह, श्रीमती ईशा शाह, डॉ. शामिल थे। भागीरथी जोशी, सीएमओ, श्री अनिल गरिया, सचिव डीएसए, नैनीताल, श्री बीएस मेहता, प्रिंसिपल, बीएसएसवी, श्रीमती सरस्वती खेतवाल और चिकित्सा क्षेत्र से कई अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नैनीताल पहुंचे, जिन्होंने सभा को कैंसर और इसके बारे में जागरूकता के बारे में जानकारी दी। 

कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत बिष्ट एवं श्रीमती मीनाक्षी कीर्ति ने किया।
Credit : Photo & Text - Sri Arun Kumar Sah , Journalist 

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page