पर्यावरण बचाने की दिशा में आशा फाउंडेशन ने की पहल
न्यूज़ डेस्क, नैनीताल ( nainilive.com )- वन महोत्सव सप्ताह एवं हरेला पर्व के उपलक्ष्य में आशा फाउंडेशन द्वारा बिरला स्कूल में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया , जिसका शुभारम्भ नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बीजू लाल टी आर द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आशा फाउंडेशन की आशा शर्मा द्वारा बताया गया कि उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाना है.
इस अवसर पर आशा फाउंडेशन द्वारा बिरला विद्या मंदिर परिसर में ३० के लगभग बांज , उतीश , देवदार , सिल्वर ओक, आदि वृक्षों को लगाया गया. बिरला स्कूल में बांज का पहले से ही काफी घाना जंगल है, जो नैनी झील के लिए वाटर रिचार्ज के साथ ही जीवनदायनी भी है। संस्था अध्यक्षा आशा शर्मा ने बताया की इस घने जंगल में अधिकाँश वृक्षों की काफी आयु हो चुकी है, ऐसे में नए वृक्षों का रोपण करना पारिस्थितीतिकीय तंत्र को मजबूत एवं पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण हैं, और इसी क्रम में फाउंडेशन द्वारा यह बीड़ा उठाया गया है. साथ ही फाउंडेशन द्वारा निकट भविष्य में फलदार वृक्षों का रोपण भी किया जाएगा , जिससे बंदरों एवं लंगूरों का नगरीय क्षेत्र में आतंक काम हो सके.
आशा फाउंडेशन की अध्यक्षा आशा शर्मा ने इस कार्य में सहयोग के लिए नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बीजू लाल टी आर , वन विभाग उत्तराखंड , बिरला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, पर्यावरणविद डॉ अजय रावत , बिरला स्कूल के अनिल शर्मा, टी सी भट्ट , दीपिका, आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया एवं कोरोना संक्रमण महामारी के इस काल में सभी से आह्वान किया की सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अवश्य पालन करें एवं स्वयं के साथ साथ समाज की भी रक्षा करें। साथ ही अपने घर या बाहर एक पेड़ अवश्य लगाएं , ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रहे.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.