नव वर्ष की शुरुआत में कैंची धाम पहुंचे एसएसपी नैनीताल, दर्शन के साथ पुलिस की सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नए साल की शुरुआत के साथ ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा वर्ष की बेहतरीन शुरुआत करने के लिए भवाली के कैंची धाम दर्शन हेतु पहुंचे। उन्होंने बाबा नीम करोली महाराज जी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर दर्शन के उपरांत मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं श्रद्धालुओं से वार्ता की गई। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं एवं स्थानीय जनता से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं यातायात व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया।

कैंची धाम में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मियों से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली। एसएससी नैनीताल द्वारा सभी को अपनी नैतिक कर्तव्यों के साथ इस पावन धाम में ड्यूटी को पूर्ण सेवाभाव से करने के कहा। दर्शन के लिए आ रहे सभी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए। धाम में उपलब्ध पार्किंग संचालकों से वार्ता कर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा। श्री नितिन लोहानी, सीओ भवाली को निर्देशित किया कि कैंची धाम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। कैंची धाम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का नियमित पर्यवेक्षण करें और सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन कराएं।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page