ऑस्ट्रेलियाई टीम अनुभवी बल्लेबाज एरोन फिंच ने ODI से किया संन्यास का ऐलान

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली सीमित ओवरों के प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करने वाले 35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज एरोन फिंच ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से संन्यास का ऐलान किया है. आगामी 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाला तीसरा एकदिवसीय मुकाबला उनके क्रिकेट करियर का आखिरी एकदिवसीय मुकाबला होगा. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने यह अहम फैसला अपनी लगातार गिरते परफॉर्मेंस की वजह से लिया है.

बता दें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में फिंच का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश चल रहा था. वह विपक्षी टीम के खिलाफ प्रत्येक रनों के लिए जूझते हुए नजर आ रहे थे. हाल यह है कि वह पिछले सात एकदिवसीय पारियों में महज 26 ही रन ही बना पाए थे. हालांकि फिंच इसके बावजूद आगामी आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.

स्टार बल्लेबाज ने आज सुबह जारी एक बयान में कहा कि, समय आ गया है एक नए कप्तान को अगले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करने और जीतने का मौका देने का. उन्होंने आगे कहा, ‘यह बेहतरीन अनुभवों के साथ एक शानदार सफर रहा. मैं कुछ शानदार वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली रहा. समान रूप से, मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है जिनके साथ मैंने खेला है और कई लोग पर्दे के पीछे हैं. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा इस सफर में साथ दिया है.

बता दें एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 145 एकदिवसीय मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 141 पारियों में 87.8 की स्ट्राइक रेट से 5401 रन निकले. फिंच के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 17 शतक और 30 अर्द्धशतक दर्ज है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page